22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News : अब रेलवे स्टेशनों पर महज 10 सेकेंड में मिलेगा टिकट, जानें कैसे

Train News : उल्लेखनीय है कि वर्तमान में लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल सिस्टम चालू किया गया है. पिछले तीन महीने में सियालदह मंडल में इस व्यवस्था के तहत रेलवे को 12 करोड़ रुपये का किराया प्राप्त हुआ है.

Train News : पूर्व रेलवे सियालदह डिवीजन ने यात्री सुविधा का एक और अनोखा उदाहरण पेश किया है. यह देश के सबसे व्यस्त डिवीजनों में से एक है और अब आपको 203 रेलवे स्टेशनों के काउंटरों से क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीदने की सुविधा मिलेगी. आए दिन काउंटर कर्मियों व यात्रियों में विवाद होता रहता है.

सियालदह डिवीजन पर कैशलेस टिकटिंग प्रणाली की गई शुरु

विशेषज्ञों के अनुसार, सियालदह डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर कैशलेस टिकटिंग प्रणाली शुरू की गई है और समस्या का स्थायी समाधान हो गया है. इस क्यूआर कोड आधारित प्रणाली में अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) यानी लोकल ट्रेन टिकट और यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) से मेल या एक्सप्रेस के लिए आरक्षित टिकट बुक किए जा सकते हैं. इस संदर्भ में सियालदह डिवीजन के एक अधिकारी ने कहा कि, कुछ महीने पहले कुछ स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर यह क्यूआर कोड आधारित टिकट बुकिंग प्रणाली शुरू की गई थी.

Also Read : Mamata Banerjee : राज्यपाल बोस और ममता बनर्जी ने शिक्षकों को बताया ‘समाज की रीढ़’, दी बधाई

रेलवे की तीन महीने में मिला 12 करोड़ रुपये का फायदा

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल सिस्टम चालू किया गया है. पिछले तीन महीने में सियालदह मंडल में इस व्यवस्था के तहत रेलवे को 12 करोड़ रुपये का किराया प्राप्त हुआ है. दूसरे शब्दों में, यात्रियों ने मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रति माह 4 करोड़ रुपये के टिकट खरीदे हैं. इस तस्वीर से पता चलता है कि यात्रियों का एक बड़ा हिस्सा साफ-सुथरे काउंटरों पर लंबी कतारों और खुदरा समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इस विकल्प के माध्यम से टिकट खरीदने में अधिक सहज महसूस कर रहा है.

Also Read : राज्य को अशांत करने की हो रही कोशिश : ममता बनर्जी

खुदरा को नोंक-झोंक से यात्रियों को मिली राहत

उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सियालदह डिवीजन में एक और प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू किया गया है.रेलवे अधिकारी ने बताया कि मान लीजिए कोई यात्री 5 रुपये का टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर 10 रुपये जमा करता है.काउंटर कर्मी ने बेबसी से बताया कि उसके पास पांच रुपये नहीं हैं. जरूरी नहीं कि संबंधित यात्री जरूरी न होने पर भी रिटर्न टिकट खरीदता है या फिर 5 रुपये खर्च कर देता है. क्यूआर कोड प्रणाली पर कोई खुदरा प्रतिबंध नहीं है. काउंटर के बाहर लगे कोड को स्कैन कर यात्रियों को मोबाइल फोन से यूपीआई के माध्यम से ट्रेन यात्रा की निर्धारित किराया राशि का भुगतान करने का अवसर मिलेगा. इस मामले में कोई नकद लेनदेन या खुदरा जटिलताएं नहीं होंगी.

Also Read : Kolkata Doctor Murder Case : रद्द हो सकता है संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन, मेडिकल काउंसिल ने भेजा शो काॅज नाेटिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें