दोनों जोनों में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं
शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की पांच एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
संवाददाता, कोलकाता
चक्रवाती तूफान ‘डाना’ से दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है. शुक्रवार सुबह हावड़ा स्टेशन के न्यू काम्पलेक्स से सुबह निर्धारित समय से 12245 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरू दुरंतो एक्सप्रेस रवाना हुई. उधर, सियालदह स्टेशन के साउथ सेक्शन सियालदह-डायमंड हार्बर और सियालदह-हासनाबाद सेक्शन में भी सुबह 10 बजे ट्रेन परिचालन शुरू हो गया. सियालदह से पहली ट्रेन सुबह 10 बजे 34420 सियालदह-सोनारपुर लोकल रवाना हुई. इसी तरह से ईस्ट कोस्ट रेलवे से पहली ट्रेन डाउन 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस शाम 4.30 बजे भद्रक स्टेशन पहुंची.
हालांकि शुक्रवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के हल्दिया- तमलुक- हल्दिया, देशप्राण- दीघा- तमलुक, पंसकुरा-तमलुक-पंसकुरा और दांतन-बालेश्वर-दांतन खंडों पर टावर वैन द्वारा लगातार ओएचई की जांच की जाती रही.
शनिवार को रद्द ट्रेनें
12245 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरू दुरंतो एक्सप्रेस, 18045 हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, 20889 हावड़ा-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस, 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस और 06088 शालीमार-तिरुनेलवेली स्पेशल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है