26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित बयान के बाद पार्टी से निलंबित किये गये तृणमूल नेता

31 अगस्त को एक सभा के दौरान की थी विवादित टिप्पणी

बारासात. उत्तर 24 परगना के अशोकनगर में तृणमूल नेता की मां व बहन की तस्वीर विकृत कर दरवाजे पर टांगने जैसे विवादित बयान को जमकर हंगामा हो रहा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक्स हैंडल पर की गयी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की. विवाद शुरू होने के बाद तृणमूल ने आतिश सरकार उर्फ झुनकू को पार्टी से एक साल के लिए निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि आरजी कर की घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल विरोध कार्यक्रम कर रहे हैं. 31 अगस्त को मुख्यमंत्री के निर्देश पर अशोकनगर के कछुआ मोड़ इलाके में तृणमूल ने सभा की थी, जिसमें आतिश सरकार ने अभद्र टिप्पणी की थी. उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. एक वीडियो में वह कहते सुनायी दे रहे हैं कि जो लोग हमेशा ममता बनर्जी के बारे में भद्दे कमेंट्स करते हैं, वह उनकी मां-बहनों की तस्वीरें विकृत कर उनके दरवाजे पर टांग देंगे. इसके बाद से हंगामा मचा हुआ है. तृणमूल नेता कुणाल घोष ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि पार्टी इस टिप्पणी की निंदा करती है. साथ ही संबंधित नेता को एक साल के लिए पार्टी ने निलंबित करने का फैसला किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें