कोलकाता. आरजी कर की घटना को लेकर अब तृणमूल कांग्रेस में भी मतभेद सामने आने लगे हैं. पार्टी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार भी अब इस मामले में मुखर हो उठे हैं. उन्होंने आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को तत्काल निलंबित करने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार पहले ही डॉ घोष के खिलाफ जांच कर सकती थी. उन्होंने आरजी कर में हुई कथित आर्थिक अनियमितता की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा एसआइटी गठित किये जाने के फैसले का स्वागत किया.
आरजी कर के पूर्व डिप्टी सुपर अख्तर अली ने कहा डॉ घोष के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं. छात्रों को फेल करने, उनके साथ शराब पीने, निविदा में 20 प्रतिशत कमीशन लेने आदि का विरोध किया. इतना ही नहीं उनकी शिकायत सीएम से भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है