उत्तर 24 परगना के दमदम लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल सांसद सौगत राय को जान मारने की धमकी दी गयी है. उन्हें मंगलवार देर रात धमकी भरा फोन आया. उन्होंने इसे लेकर बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया को फोन कर शिकायत की है.
जयंत सिंह को छुड़ाओ नहीं तो…..
तृणमूल सांसद सौगत राय को मंगलवार देर रात धमकी भरा फोन आया. सौगत राय ने कहा कि फोन करने वाले ने जयंत सिंह को छुड़ाने की बीत कहते हुए धमकी दी. आरोपी ने कहा कि अगर जयंत सिंह को नहीं छुड़ाये गए तो अड़ियादह में उन्हें गोली मार दी जाएगी. उन्हें बताया दो नंबरों से फोन कर धमकाया गया है. इससे पहले कमरहट्टी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने खुद को भी जान के खतरे की आशंका जतायी थी.
वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे जयंत सिंह
बता दें कि कि मां-बेटे की पिटाई के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कार्यकर्ता जयंत सिंह को फिलहाल युवती की बेरहमी से पिटाई करनेवाले वायरल वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जयंत सिंह समेत छह लोगों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जयंत सिंह को लेकर शुरू से ही तृणमूल के विधायक मदन मित्रा और सांसद सौगत राय के बीच जुबानी जंग होती रही है. जयंत सिंह को दोनों ने एक दूसरे के करीबी होने का आरोप लगाया है.
पुलिस फोन नंबर की जांच में जुटी
इधर, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी आलोक राजोरिया ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिस नंबर से फोन आये थे, उस नंबर की जांच कर आरोपी का पता लगाया जा रहा है.