अपराजिता बिल के अनुमोदन की करेंगे मांग
पार्टी की 10 महिला सांसद व पांच विधायकों की टीम होगी शामिल
कोलकाता. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपराजिता बिल 2024 पारित किया है, लेकिन अब तक इस कानून को अनुमोदन नहीं मिला है. अपराजिता बिल को अनुमोदन की मांग पर अब तृणमूल कांग्रेस राज्य भर में रैली व धरना प्रदर्शन करने जा रही है. साथ ही तृणमूल कांग्रेस की 15 महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से 10 दिसंबर को मुलाकात कर कानून को जल्द से जल्द अनुमोदन देने की मांग करेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर कोर कमेटी की बैठक के बाद राज्य की मंत्री व पार्टी की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि 30 नवंबर को तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से दोपहर दो बजे से चार बजे तक प्रत्येक ब्लॉक रैली निकाली जायेगी. इसके बाद एक दिसंबर को दो बजे से चार बजे तक राज्य भर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की 15 महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिल कर कानून को जल्द से जल्द अनुमोदन देने की मांग करेगा. उन्होंने बताया कि हम राष्ट्रपति से 10 दिसंबर को मिलने के लिए समय देने की मांग करेंगे. राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की 15 महिला नेता शामिल होंगी, जिसमें 10 सांसद व पांच विधायक शामिल रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है