संवाददाता, बैरकपुर
पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर तृणमूल और पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि तृणमूल समर्थित बदमाश भाजपा के मतदाताओं और समर्थकों को धमका रहे हैं. बैरकपुर पुलिस के अधिकारियों की भूमिका बेहद संदिग्ध है. उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसे पुलिस अधिकारियों के रहते स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना संभव है, जो खुद तृणमूल कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं? अर्जुन ने कहा कि चुनाव आयोग को इन दागी पुलिस अधिकारियों को हटाकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
पूर्व सांसद ने सूरज चौधरी की हत्या को लेकर किये पोस्ट में कहा कि उक्त निर्माणाधीन इमारत में उसकी हत्या की गयी, जिसके मालिक अजय रॉय हैं. अजय तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष रबी नियोगी के करीबी हैं. इन्होंने ने ही संदेशखाली के शेख शाहजहां के करीबी शिव प्रसाद हाजरा उर्फ शिबू हाजरा को एक दुकान बेची थी. अर्जुन सिहं ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने तृणमूल द्वारा कांपा क्षेत्र में संपत्ति खरीदने में संदेशखाली के अपराधियों की मदद करने का मुद्दा उठाया था.
उन्होंने कहा है कि जिस विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, वहीं सूरज चौधरी की तृणमूल समर्थित अपराधियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है