कोलकाता. टेंगरा में बैठकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना बहूबाजार थाना क्षेत्र की है. पकड़े गये आरोपियों के नाम राहुल शुक्ला और ताबिस शकील बताया गया है. बहूबाजार थाने के अधिकारियों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज के निकट से पकड़ा है. इनके कब्जे से 18 मोबाइल फोन और चार लैपटॉप बरामद किये गये हैं. सोमवार को इन्हें बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. क्या है मामला : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहूबाजार थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गुप्त ठिकाने पर अवैध कॉल सेंटर खोलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य मेडिकल कॉलेज के पास घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर लालबाजार की टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने टेंगरा के एक नामी बिल्डिंग पर छापेमारी कर कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि वे टेंगरा में एक ऑफिस से अमेरिकी नागरिकों को फोन कर उनके कंप्यूटर में सिस्टम सपोर्ट देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे. इन आरोपियों ने कई विदेशी नागरिकों को शिकार बनाया है.पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है