घायलों में दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
संवाददाता, हावड़ा
डोमजूर थाना अंतर्गत सलप इलाके में दूध को लेकर स्थानीय क्लब के सदस्यों और विक्रेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हुए हैं. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. आठ को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि दो घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी है.
जानकारी के अनुसार, डोमजूर के तेतुलकुली इलाके में हर साल स्थानीय क्लब की ओर से अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस उत्सव में दूध की जरूरत होती है. बताया जा रहा है कि क्लब के सदस्यों ने पास के एक खटाल को 20 लीटर दूध देने के लिए कहा था. रविवार शाम को क्लब के सदस्य दूध लेने खटाल गये, लेकिन विक्रेताओं ने कहा कि दूध खत्म हो गया है. इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और कुछ ही देर में मारपीट होने लगी. उधर, दोनों पक्ष की ओर से घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है