कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी रविवार को महानगर दौरे पर आ सकते हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से यही जानकारी मिली है. बताया गया है कि रविवार को साल्टलेक स्थित ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (ईजेडसीसी) से श्री शाह बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान का औपचारिक रूप से शुरुआत करेंगे. हालांकि, श्री शाह का बुधवार को ही बंगाल दौरे पर आने का कार्यक्रम था, लेकिन डाना चक्रवात की वजह से यह स्थगित कर दिया गया. अब श्री शाह के रविवार को महानगर के दौरे पर आने की संभावना है. इस संबंध में बुधवार को प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि अब तक के तय कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को महानगर आ रहे हैं और इस दौरान वह साॅल्टलेक में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान का उद्घाटन करने के लिए श्री शाह यहां पहुंच रहे हैं. प्रदेश भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपने इस दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री यहां राज्य स्तर के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं. वहीं, आरजी कर अस्पताल कांड की मृतका के माता-पिता ने भी श्री शाह से मिलने के लिए समय देने का आवेदन किया है. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के समय पीड़िता के परिवार से मुलाकात होगी या नहीं, अभी तक यह तय नहीं हुआ है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी अभी से ही 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करना चाहती है. इसलिए सदस्या अभियान के जरिये भाजपा यहां अपना जनसंपर्क भी बढ़ाना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है