24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

नये सिरे से बने निम्न दबाव के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी दी गयी है. रविवार को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश होगी.

चल सकती है 50 किमी की रफ्तार से हवा भी

संवाददाता, कोलकातानये सिरे से बने निम्न दबाव के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी दी गयी है. रविवार को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश होगी. मछुआरों को रविवार तक समुद्र में नहीं जाने का निर्देश जारी किया गया है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को कोलकाता सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बीच-बीच में 50 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके अलावा बांकुड़ा व पश्चिम मेदिनीपुर में अति भारी बारिश होने की आशंका है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्व व पश्चिम बर्दवान, पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया व बीरभूम में भी भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. यह प्रति घंटे 50 किमी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण व पूर्व बांग्लादेश में एक चक्रवात बना था. इसके कारण ही निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, इसलिए भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है.

महानगर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलजमाव

कोलकाता. शुक्रवार शाम महानगर समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. कई इलाके में सड़कों पर बारिश का पानी भर गया. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के ड्रेनेज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात सबसे अधिक बारिश दक्षिण कोलकाता के कालीघाट और जोधपुर पार्क इलाके में हुई. कालीघाट में 32 मिलीमीटर (एमएम) और जोधपुर पार्क में 42 एमएम बारिश दर्ज की गयी. इसके अलावा बालीगंज में 13 एमएम, मोमिनपुर 20, चेतला लॉक गेट 18 व उल्टाडांगा में 15 एमएम बारिश हुई. महानगर में भारी बारिश के कारण एमजी रोड, ठनठनिया, धर्मतला, कसबा समेत कुछ अन्य इलाकों में सड़कों पर पानी जम गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें