18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से महानगर के कई इलाकों में जलजमाव

चक्रवात डाना के प्रभाव से शुक्रवार को महानगर में दिनभर बारिश होती रही. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में शाम सात बजे तक 173 एमएम से अधिक बारिद दर्ज की गयी.

जोधपुर पार्क व बालीगंज में हुई सबसे अधिक बारिश

संवाददाता, कोलकाता

चक्रवात डाना के प्रभाव से शुक्रवार को महानगर में दिनभर बारिश होती रही. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में शाम सात बजे तक 173 एमएम से अधिक बारिद दर्ज की गयी. सबसे अधिक बरसात जोधपुर पार्क और बालीगंज में हुई. शहर के अधिकतर इलाकों में सड़कें पानी में डूब गयी थीं. कोलकाता नगर निगम मुख्यालय परिसर में भी जलजमाव हुआ था. कई मेडिकल कॉलेजों के ओपीडी में भी बारिश का पानी घुस गया था. उधर, सुबह से ही सड़क पर गाड़ियों की संख्या कम थी. तूफान के डर से लोग घर से नहीं निकले. वहीं, जल निकासी के लिए निगम के ड्रेनेज विभाग के इंजीनियर शुक्रवार देर रात तक ड्यूटी पर थे. निकासी के लिए कई जगहों पर पोर्टेबल पंप लगाये गये हैं.

शुक्रवार शाम सात बजे तक जोधपुर पार्क में 190 एमएम और बालीगंज में 152 एमएम बारिश दर्ज की गयी थी. एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते बालीगंज ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन लबालब भर गया. पानी ओवरफ्लो कर रहा है. इस कारण पंपिंग स्टेशन को बंद करना पड़ा. पानी का ओवरफ्लो रोकने के लिए बालू भरी बोरियां लगानी पड़ीं.

इन इलाकों में हुई 100 एमएम से अधिक बारिश

तपसिया में शाम सात बजे तक 130 एमएम, कालीघाट में 103.80 एमएम, सीपीटी कैनल में 114.90 एमएम, चेतला लॉक गेट एरिया में 131 एमएम, मोमिनपुर में 134 एमएमए बारिश दर्ज की गयी थी.

इन जगहों पर हुआ जलजमाव

ठनठनिया, बीटी रोड, जोधपुर पार्क, बालीगंज, एमजी रोड, एक्साइड क्रॉसिंग, जवाहरलाल नेहरू रोड, सेंट्रल एवेन्यू, पार्क स्ट्रीट, थिएटर रोड, कैमक स्ट्रीट, स्ट्रैंड रोड, चांदनी चौक, धर्मतला में भारी जलजमाव दिखा. निकासी के लिए निगम के इंजीनियर सुबह से ही प्रयासरत रहे. कई जगहों पर पंप लगाये गये हैं. ड्रेनेज विभाग का कहना है कि लगातार बारिश होने से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह पानी नदी में नहीं छोड़ पा रहे हैं. उम्मीद है शनिवार तक स्थिति सामान्य हो जायेगी.

इन अस्पतालों में घुसा बारिश का पानी : एनआरएस मेडिकल कॉलेज, एसएसकेएम (पीजी), कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं कोलकाता मेडिकल कॉलेज में जलजमाव की समस्या देखी गयी. पीजी और कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजी (स्किन) विभाग में बारिश का पानी घुस गया था. एनआरएस परिसर भी जलमग्न था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें