WB Crime News : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना के धात्रीग्राम, दासपाड़ा के रहनेवाली 12वीं कक्षा की छात्रा का रेलवे लाइन के किनारे रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी. अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली छात्रा अंगना हलदार उर्फ पिउ (18) ने कालना रेलवे स्टेशन के बाहर से अंतिम बार अपनी मां को फोन कर कहा था, “वो लोग मुझे जीने नहीं देंगे.” ऐसा दावा उसकी मां कर रही है. उसके बाद कालना स्टेशन से कुछ दूर रेलवे लाइन के किनारे छात्रा का लहूलुहान शव पाया गया.
घर से ट्यूशन को निकली छात्रा कालना स्टेशन के पास मिली मृत
इस बाबत शनिवार को मृत छात्रा के परिजनों की शिकायत पर कालना जीआरपी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. कालना जीआरपी की पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुट गयी है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के वास्ते कालना महकमा अस्पताल भेज दिया गया है.इस बाबत पूछने पर कालना के विधायक देवीप्रसाद बाग ने कहा कि जब तक पुलिस मामले की जांच नहीं कर लेती, कुछ भी कहना मुनासिब नहीं है.
Also Read : Train Cancelled news : सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई ट्रेनें रद्द
कालना जीआरपी थाने में हत्या का केस दर्ज
इधर, स्कूली छात्रा की रहस्यमय मौत की घटना के बाद इलाके के लोगों में भी घोर आक्रोश देखा जा रहा है. बताया गया है कि शुक्रवार की शाम ट्यूशन से घर लौटते समय कालना में पटरी से उस छात्रा का शव बरामद किया गया. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि उसे ट्रेन से ढकेल कर गिरा दिया गया. लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ऐसा किसने और क्यों किया, मृतका का नाम अंगना हलदार उर्फ पिउ(18) बताया गया. वह एक स्थानीय स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी.
अंदेशा,चलती लोकल ट्रेन से ढकेल कर गिरायी गयी छात्रा
शुक्रवार रात उसका शव कालना स्टेशन से कुछ दूर पटरी पर पड़ा मिला. शव को बरामद कर कालना जीआरपी मामले की जांच में लग गयी है.शाम करीब 6:50 बजे छात्रा ने अपनी मां को फोन कर कहा था, ‘वो मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे.उसके बाद फोन बंद हो गया. फिर मां की काफी कोशिश के बाद भी बेटी से संपर्क नहीं हो सका. अनहोनी की आशंका से परिजन कालना थाने गये. कुछ ही देर में जीआरपी थाने की पुलिस ने कालना स्टेशन से कुछ दूर डाउन लाइन के किनारे छात्रा का शव पड़ा बरामद किया.
Also Read : Suvendu Adhikari : ऐसा क्या हुआ कि केंद्र को बढ़ानी पड़ गई शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा