14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने नगरपालिका चुनाव के लिए कसी कमर, ली जा रही जनप्रतिनिधियों के कामकाज की जानकारी

लोकसभा चुनाव की तरह नगरपालिका चुनाव के लिए भी भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. किसे टिकट दिया जायेगा, जमीनी स्तर पर पकड़ किसकी अच्छी है,

कोलकाता : लोकसभा चुनाव की तरह नगरपालिका चुनाव के लिए भी भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. किसे टिकट दिया जायेगा, जमीनी स्तर पर पकड़ किसकी अच्छी है, लोग किस नेता को पसंद करते हैं और किसकी छवि दागदार नहीं है, इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इस रिपोर्ट को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जायेगा.वहां से सहमति मिलने पर बंगाल में नगरपालिका चुनाव के लिए टिकट वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी.

लोकसभा चुनाव में भी इसी तरह से टिकट बंटवारे से पहले भाजपा ने सर्वे कराया था.इसके लिए एक निजी कंपनी की मदद ली गयी थी.लोगों से पूछा गया था कि भाजपा के किस उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए और उसके मुताबिक टिकट का बंटवारा भी हुआ था. इसका लाभ हुआ और पार्टी राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल हुई.अब नगरपालिका चुनाव में भी भाजपा ने यही रणनीति अपनायी है.तृणमूल कांग्रेस को कदम-कदम पर टक्कर देने और पालिका चुनाव को कांटे की टक्कर पार्टी कोई भी कदम पीछे नहीं रखना चाहती.

सूत्रों के अनुसार एक प्राइवेट कंपनी के लोग घर -घर जाकर सर्वे कर रहे हैं.वे पूछ रहे हैं कि इलाके के विधायक, पार्षदों और सांसदों ने कैसा काम किया है? कोई समस्या है या नहीं? भाजपा से लोगों को क्या उम्मीद है? भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोग किसे देखना चाहते हैं? ऐसे ही सैकड़ों प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जिसकी सूची बनाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजी जायेगी. श्री शाह हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये थे.उन्होंने बंगाल भाजपा को आश्वस्त किया है कि हर तरह की केंद्रीय मदद दी जायेगी. उन्होंने हर महीने बंगाल आने और एक सप्ताह तक यहां रहकर संगठन के कार्यों का जायजा लेने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें