20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : अब पूरे राज्य पर होगी बंगाल सरकार की पैनी निगाह

West Bengal : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा योजनाबद्ध और राज्य पुलिस डीजी राजीव कुमार की देखरेख में, नबान्न के पास डीजी कंट्रोल रूम में एक 'मॉनिटरिंग सेल' तैयार किया जा रहा है.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए नबान्न नई व्यवस्था कर रहा है. डीजी के कंट्रोल रूम में एक विशेष ‘मॉनिटरिंग सेल’ बनाया जा रहा है, जहां से राज्य के किसी भी स्थान का सीसीटीवी फुटेज आसानी से देखा जा सकता है. इस विशेष मॉनिटरिंग सेल का उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पूरे बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बेहतर निगरानी रखना है. यह कदम राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया गया है.

ममता बनर्जी के निर्देश पर शुरु हुआ कार्य

राज्य के किसी भी हिस्से में कोई दुर्घटना या गड़बड़ी होने पर पुलिस जांच के लिए संबंधित इलाके के सीसीटीवी कैमरों पर भरोसा करती है.यदि राज्य पुलिस अधिकारी किसी घटना के मद्देनजर जिला पुलिस से रिपोर्ट मांगते हैं, तो सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज पर ही ज्यादा जोर दिया जाता है. हालांकि अब पूरे राज्य में सीधे तौर पर नबान्न से ही निगरानी की जाएगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा योजनाबद्ध और राज्य पुलिस डीजी राजीव कुमार की देखरेख में, नबान्न के पास डीजी कंट्रोल रूम में एक ‘मॉनिटरिंग सेल’ तैयार किया जा रहा है.

Also Read : दार्जिलिंग महोत्सव का उद्घाटन : ममता बनर्जी और मार्सेलो होंगे मुख्य अतिथि

मॉनिटरिंग सेल को 2026 तक तैयार करने का रखा गया है लक्ष्य

उल्लेखनीय है कि इस योजना पर 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन इसमें कई बाधाएं हैं. कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.कई सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े हुए हैं. ऐसे में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत भी की जा रही है.

Also read : West Bengal : सरकारी अस्पतालों में कैथेटर घोटाला, जांच हुई शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें