15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कीर्ति आजाद और डोला सेन को संसदीय समितियों का अध्यक्ष नामित कर सकती है तृणमूल

West Bengal : टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद को रसायन और उर्वरक संबंधी समिति की अध्यक्षता के लिए तथा डोला सेन को वाणिज्य संबंधी समिति के प्रमुख के रूप में नामित किए जाने की संभावना है.

West Bengal : तृणमूल कांग्रेस रसायन और उर्वरक विभाग से संबंधित संसद की स्थायी समिति की अध्यक्षता के लिए अपने सांसद कीर्ति आजाद को नामित कर सकती है, जबकि राज्यसभा सदस्य डोला सेन को वाणिज्य संबंधी समिति के प्रमुख के रूप में नामित किए जाने की संभावना है.पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.हालांकि, पार्टी सूत्रों ने यह भी कहा कि उन्हें बुधवार शाम तक इस मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला था.

बुधवार शाम तक नहीं मिली थी कोई आधिकारिक सूचना

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को टीएमसी का नाम लिए बगैर कहा था कि जिस पार्टी के नेता समितियों के गठन में विलंब का आरोप लगा रहे हैं उसने अपने सांसदों के नाम नहीं दिए. टीएमसी सूत्रों ने कहा कि सरकार की ओर से समितियों के लिए नेताओं के नाम मांगने के लिए बुधवार शाम तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है और यह भी नहीं बताया गया कि पार्टी को कितनी समितियां आवंटित की गई हैं.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : भाजपा नेताओं की मांग, ममता बनर्जी और विनीत गोयल को लिया जाये हिरासत में

टीएमसी के वरिष्ठ नेता आज संसदीय कार्य मंत्री के पास पहुंचे

सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता बृहस्पतिवार को संसदीय कार्य मंत्री के पास पहुंचे, जिसके बाद मंत्री ने उन्हें उन समितियों के बारे में जानकारी दी, जिनकी अध्यक्षता टीएमसी करेगी.टीएमसी के लोकसभा में 29 और राज्यसभा में 12 सांसद हैं.पार्टी को राज्यसभा के तहत आने वाली वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति की अध्यक्षता करनी है. उसे लोकसभा के अंतर्गत आने वाली रसायन और उर्वरक संबंधी समिति की अध्यक्षता दी गई है.पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद को रसायन और उर्वरक संबंधी समिति की अध्यक्षता के लिए तथा डोला सेन को वाणिज्य संबंधी समिति के प्रमुख के रूप में नामित किए जाने की संभावना है.

Also read : Mamata Banerjee : बीरभूम में प्रशासनिक बैठक के बाद ममता बनर्जी ने नहीं की अनुब्रत मंडल से मुलाकात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें