पूर्व भाजपा सांसद ने की मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच की मांग
संवाददाता, कोलकाता
प्रदेश भाजपा की महासचिव और पूर्व सांसद लाकेट चटर्जी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डाक्टर से दुष्कर्म और हत्या एक संगठित (सुनियोजित) अपराध है. गुरुवार को महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा : पहले हमने देखा है कि कोलकाता पुलिस लोगों को यह कहते हुए समन भेज रही थी कि वे फर्जी खबरें फैला रहे हैं. अब हम देख सकते हैं कि कोलकाता पुलिस खुद फर्जी खबरें फैला रही है. सच्चाई सामने लाने के लिए पहले मुख्यमंत्री से पूछताछ की जानी चाहिए. यह एक संगठित अपराध था. उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डाॅ संदीप घोष के साथ बड़े नाम भी जुड़े हुए हैं. यहां तक कि कालीघाट भी इससे जुड़ा है. लॉकेट ने सवाल किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 21 वकीलों को सुप्रीम कोर्ट क्यों भेजा?
इससे पहले, भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 10 अगस्त के एक पत्र का हवाला दिया, जिस पर कथित तौर पर आरजी कर अस्पताल के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष के हस्ताक्षर थे, जिसमें प्रशिक्षु डाॅक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के एक दिन बाद घटनास्थल के जीर्णोद्धार का आदेश दिया गया था. श्री मालवीय ने इसे विस्फोटक करार दिया और आरोप लगाया कि बंगाल सरकार और अस्पताल ने जीर्णोद्धार की तारीख के बारे में झूठ बोला है.
वहीं, आरजी कर कांड के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग में धरना प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है