सिजोफ्रेनिया नामक गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित है आरोपी
प्रतिनिधि, बैरकपुर
अपनी 12 वर्षीय बेटी की गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार महिला को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उसे जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. आरोपी का नाम कविता घोष है.
उधर, मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि है कि आरोपी महिला मानसिक रूप से बीमार है. वह अक्सर यह सोचती रहती थी कि यदि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ, तो क्या होगा. इस कारण ही उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी. पूछताछ में महिला ने कहा : अब मेरी बेटी को कोई कुछ नहीं कर सकता है. वहीं, पड़ोसिया का कहना है कि महिला रोजाना टीवी पर आरजी कर कांड से संबंधित खबरें देखती थी. इस कारण बेटी को लेकर उसकी चिंता और बढ़ने लगी थी.
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला सिजोफ्रेनिया नामक गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित है. यह रोग व्यक्ति के सोचने, महसूस करने और व्यवहार करने के तरीके को प्रभावित करता है. मनोचिकित्सक कौस्तव चक्रवर्ती ने कहा है कि ऐसे मरीजों में असुरक्षा की भावना बढ़ने लगती है. उसे सब कुछ खोने का डर लगा रहता है. इस रोग से पीड़ित मरीज पर समाज में होने वाली घटनाओं का भी गंभीर असर पड़ता है. यह भी देखना जरूरी है कि आरोपी महिला नियमित दवा लेती थी या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है