13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांकराइल- नाजिरगंज पोदरा घाट पर नयी जेटी बनाने का काम शुरू

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वर्ष फरवरी में सांकराइल के नाजिरगंज पोदरा घाट से जलपथ सेवा फिर से बहाल करने के लिए नयी जेटी का शिलान्यास किया था.

वर्ष 2013 से घाट से बंद है जलपथ सेवा

फरवरी में सीएम ने किया था शिलान्यास

संवाददाता, हावड़ा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वर्ष फरवरी में सांकराइल के नाजिरगंज पोदरा घाट से जलपथ सेवा फिर से बहाल करने के लिए नयी जेटी का शिलान्यास किया था. 10 महीने बाद जेटी बनाने का काम शुरू हो गया. उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही काम संपन्न होगा और इस घाट से स्टीमर सेवाएं फिर से शुरू होंगी. मालूम रहे कि एक समय में नाजिरगंज स्थित पोदरा घाट महत्वपूर्ण जलपथ सेवा था. इस घाट से प्रतिदिन आठ से नौ हजार यात्रियों का आवागमन होता था. घाट से स्टीमर मेटियाब्रुज के लिए खुलती थी. लेकिन एक हादसे के बाद घाट से यह सेवा बंद कर दी गयी.

जानकारी के अनुसार, इस घाट से काफी संख्या में अवैध तरीके से मोटर चालित नाव (भुटभुटी) चलती थी. यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता था. वर्ष 2005 में अवैध तरीके से चल रही नाव को बंद करने के लिए स्थानीय लोगों ने अदालत में मामला दायर किया था. अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए तत्कालीन डीएम को भुटभुटी बंद करने का आदेश दिया. इसके बाद डीएम ने तुरंत इस घाट से भुटभुटी की आवाजाही पर रोक लगा दी. कुछ दिनों तक भुटभुटी बंद रही, लेकिन यह फिर से शुरू हो गयी. इसके बाद वर्ष 2009 में इस घाट के निर्माण कार्य को लेकर सरकारी दिशा-निर्देश जारी किये गये. पांच साल बाद करीब वर्ष 2013 में घाट पर काम शुरू हुआ, लेकिन भुटभुटी के मालिकों ने घाट पर हंगामा शुरू कर दिया.

इसलिए काम को बीच में ही रोकना पड़ा. वर्ष 2013 में इस घाट पर एक भयानक हादसा हुआ. यात्रियों से भरी एक नाव हुगली नदी के बीच में पलट गयी. तीन यात्री मारे गये. इसके बाद पोदरा घाट से जलपथ सेवा हमेशा के लिए बंद कर दी गयी. करीब 11 साल तक इस घाट से जलपथ सेवा बंद रहने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने इस वर्ष फरवरी महीने में नया जेटी बनाने के लिए शिलान्यास किया. जेटी का काम संभाल रहे इंजीनियर संजीव नायक ने बताया कि काम तेजी से शुरू हो गया है. नयी जेटी का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. 41 मीटर लंबी और 20 मीटर चौड़ी आधुनिक जेटी का निर्माण किया जा रहा है. यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, स्मार्ट गेट भी बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें