प्रतिनिधि, हुगली उत्तराखंड घूमने की तैयारी करने वाले शांतनु चक्रवर्ती (31) की दर्दनाक मौत हो गयी. शुक्रवार को शांतनु अपने दोस्त को घर छोड़कर वापस लौट रहे थे, जब उनका स्कूटर एक कोयला डिपो के पास जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के समय बारिश हो रही थी, जिससे स्कूटर फिसल गया और वह सड़क पर गिर पड़े. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें तुरंत चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया और बाद में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया. शनिवार को शांतनु ने दम तोड़ दिया. शांतनु चक्रवर्ती का घर वैद्यवाटी नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के राममोहन सरणी में है. सूत्रों के अनुसार, शांतनु शुक्रवार को कोन्नगर में एक दोस्त के घर आमंत्रित थे और वहीं भोजन करने गये थे. देर रात होने की वजह से वे ट्रेन नहीं पकड़ पाये. अपने दोस्त की बहन के स्कूटर से वह दूसरे दोस्त को छोड़ने भद्रेश्वर जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई. शांतनु के चाचा सुप्रियो चक्रवर्ती ने बताया कि शांतनु ने परिवार के साथ ऋषिकेश जाने की पूरी योजना बनायी थी और आज ही उनकी ट्रेन थी. पंडाल घूमने और त्योहार के पहले इस तरह अचानक हुई घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है