Krishnanagar Lok Sabha Seat : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में स्थित कृष्णानगर लोकसभा सीट बड़े मुकाबले का साक्षी रहा है. 13 मई को कृष्णानगर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था. 4 जून को परिणाम आना है अब देखना है कि कृष्णानगर की जनता किसके सिर पर जीत का ताज पहनाती है. गौरतलब है कि कृष्णानगर में एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस ने विवादों में घिरी नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर अपना विश्वास जताया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने कृष्णानगर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य अमृता रॉय को आगे कर बड़ा दांव खेला है. वहीं कांग्रेस ने बिस्वजीत चक्रवर्ती व माकपा ने एसएम सदी के बीच में कड़ी टक्कर मिल रही है. अब देखना है कि दागदार महुआ मोइत्रा काे जनता वापस संसद में भेजती है या नहीं.
कृष्णानगर लोकसभा सीट पर एक नजर
2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 2089516 जनसंख्या में से 87.34% ग्रामीण और 12.66% शहरी आबादी है. जाति जनसंख्या के अनुसार यहां ईसाई 0.01%, मुस्लिम 41 %, हिन्दू 58 % है. यहां पर अनुसूचित जाति 22.57 % व अनुसूचित जनजाति 1.69 % है. यहां पर लगभग 70 फीसदी अबादी साक्षर है. जिसमें 51.80 फीसदी पुरुष साक्षर है वहीं महिलओं की साक्षरता का दर 48.19 फीसदी है. यहां पर घरों की संख्या 494574 है.
साल 2019 में महुआ मोइत्रा ने दर्ज की थी जीत
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने बीजेपी के कल्याण चौबे को हराकर कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में 63,218 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. महुआ मोइत्रा को 6,14,872 वोट मिले थे. बीजेपी के कल्याण चौबे को 5,51,654 वोट के साथ 40.37 फीसदी मत मिले थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 83.77% मतदान हुआ था. 2019 के संसदीय चुनाव में टीएमसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस को क्रमशः 45%, 40.37%, 8.8% और 2.8% वोट मिले, जबकि 2014 के संसदीय चुनाव में टीएमसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस को 35.16%, 26.4%, 29.45% और 5.99%वोट मिले थे.त
Mamata Banerjee: 1 जून को INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, वजह आई सामने
2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पर एक नजर
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के तापस पॉल को 4,38,789 वोट के साथ 35% फीसदी मत मिले थे. वह 71,255 मतों से जीत हासिल की थी. माकपा के शांतनु झा को 3,67,534 वोट के साथ 30% फीसदी मत मिले थे. साल 2009 तापस पॉल 4,43,679 वोट के साथ 42% फीसदी मत मिले थे. वह 77,386 मतों से विजयी रहे थे. उन्होंने माकपा की ज्योतिर्मयी सिकदर को पराजित किया था.
कृष्णानगर के अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र
- कृष्णानगर उत्तर
- तेहट्टा
- कालीगंज
- नकाशीपाड़ा
- नबद्वीप
- छपरा
- पलाशीपाड़ा
कृष्णानगर में मतदाताओं की संख्या
- कुल मतदाता : 1631698
- मतदान केन्द्र : 2383
- पुरुष मतदाता : 8,41,003
- महिला मतदाता :7,81,449