Train News : हावड़ा-बर्दवान मुख्य लाइन के चुंचुड़ा और चंदननगर के बीच देवीपुर क्षेत्र में तीसरी लाइन के पास जमीन धंसने की घटना सामने आई है. प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, यह घटना लगातार बारिश के कारण हुई है. अप लाइन के पास मिटी धंस गई, जिससे रेल लाइन के पास पड़े स्लीपर नीचे खिसक गए. स्थानीय निवासियों ने बताया कि लाइन के पास एक तालाब है और अत्यधिक भारी बारिश से रेल लाइन को नुकसान पहुंचने की आशंका है.
लगातार बारिश को माना जा रहा कारण
कल रात जब यह घटना सामने आई, तो रेलवे कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. चुंचुड़ा स्टेशन में प्रवेश करने से पहले होम सिग्नल के पास दूर एक्सप्रेस को रोका गया. मेंटेनेंस के कर्मचारियों द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट देने के बाद ट्रेन को छोड़ा गया. ट्रेन 9:45 से 10:17 तक खड़ी रही. इस दौरान थर्ड लाइन से कोई ट्रेन नहीं चली. रिवर्स लाइन से ट्रेनों का संचालन किया गया. बाद में थर्ड लाइन से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया. आज सुबह भी हूल एक्सप्रेस चंदननगर में कुछ समय के लिए खड़ी रही. बारिश के बीच रेलवे के इंजीनियरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल अप ट्रेनों को उस क्षेत्र से धीमी गति से पास कराया जा रहा है.
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
सुबह से लोकल ट्रेन धीमी गति से चल रही है. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रेल सूत्रों का कहना है कि बारिश की वजह से ट्रेनों की गति धीमी हो गई है. लोगों को अपने गंतवय तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है. बारिश ने यात्रियों की परेशानी को बढ़ा दिया है.