15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : अंतिम चरण के चुनाव की हुई हिंसक शुरुआत, हंगामा व बमबारी के बीच अब तक हुआ 69 फीसदी मतदान

Lok Sabha Election 2024 : इस चरण में कुल 1.63 करोड़ मतदाता है जिनमें 83.19 लाख पुरुष, 80.20 लाख महिलाएं और 538 ‘ट्रांसजेंडर’ हैं. निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के लिए 33,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ ही केंद्रीय बलों की 967 कंपनी को तैनात किया है.

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीट पर दोपहर 5 बजे तक 1.63 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 69.89 फीसदी प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य में सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

नौ बजे तक बंगाल की नौ लोकसभा सीट पर 12 प्रतिशत से अधिक मतदान

सुबह नौ बजे तक बशीरहाट सीट पर सबसे अधिक 15.66 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि डायमंड हार्बर क्षेत्र में 14.16, मथुरापुर में 13.54, जादवपुर में 13.46, जयनगर में 13.13, बारासात में 12.94, दमदम में 10.86, कोलकाता दक्षिण में 10.16 और कोलकाता उत्तर में 8.92 प्रतिशत मतदान हुआ.

11 बजे तक 28 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 28.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक 32.57 प्रतिशत मतदान बशीरहाट सीट पर हुआ. इसके बाद डायमंड हार्बर में 31.51 प्रतिशत, मथुरापुर में 30.50 और जयनगर में 30.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.उन्होंने बताया कि बारासात में 27.86 प्रतिशत, जादवपुर में 26.51, दमदम में 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में 24.02 प्रतिशत मतदान हुआ.

Lok Sabha Chunav 2024 Exit Poll: कौन मारेगा बाजी? किसकी बनेगी सरकार? यहां देखें लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल

एक बजे तक 45.07 से अधिक हुआ मतदान

सभी नौ सीटों के लिए दोपहर एक बजे तक 45.07 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे. दोपहर एक बजे तक हुए मतदान के आंकड़ों के मुताबिक बारासात में 47.49 प्रतिशत, दमदम में 41.09 प्रतिशत, जयनगर में 48.27 प्रतिशत, मथुरापुर में 47.03 प्रतिशत, डायमंड हार्बर में 47.33 प्रतिशत और जादवपुर में 43.25 प्रतिशत मत पड़े हैं.

तीन बजे तक बंगाल की नौ लोकसभा सीट पर 58 प्रतिशत मतदान

तीन बजे तक 58.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सबसे अधिक 66.76 प्रतिशत मतदान बशीरहाट सीट पर हुआ. इसके बाद मथुरापुर में 63.66 प्रतिशत, जयनगर में 62.24 प्रतिशत, डायमंड हार्बर में 61.08 प्रतिशत और बारासात में 59.69 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि जादवपुर में 56.49 प्रतिशत, दमदम में 53.06, कोलकाता उत्तर में 51.22 और कोलकाता दक्षिण में 50.61 प्रतिशत मतदान हुआ.

Mamata Banerjee: 1 जून को INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, वजह आई सामने

मतदान के दौरान सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम

इस चरण में कुल 1.63 करोड़ मतदाता है जिनमें 83.19 लाख पुरुष, 80.20 लाख महिलाएं और 538 ‘ट्रांसजेंडर’ हैं. इस चरण के लिए 17,470 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के लिए 33,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ ही केंद्रीय बलों की 967 कंपनी को तैनात किया है.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें