21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : बंगाल में चुनाव के दौरान हंगामा व मार-पीट की घटनाएं जारी, अब तक 73 फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 : बंगाल की सात लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,25,23,702 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं और 348 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन सात लोकसभा सीट के लिए 13,481 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है लेकिन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान बंगाल में अलग-अलग जगहों से लगातार हंगामा व मार-पीट, बमबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि शाम 5 बजे तक 73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

सुबह नौ बजे तक 15.35 प्रतिशत मतदान

सुबह नौ बजे तक 15.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उलुबेरिया संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 17.25 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद आरामबाग (अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित) में 16.38 प्रतिशत, हावड़ा में 15.20 प्रतिशत, बनगांव (अनुसुचित जाति) में 15.19 प्रतिशत, बैरकपुर में 15.08 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 14.43 प्रतिशत और हुगली में 14.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

पश्चिम बंगाल से क्यों गुम हो रही ग्रेटर झारखंड की आवाज? लोकसभा चुनाव में भी नहीं बन पा रहा मुद्दा

11 बजे तक 32 प्रतिशत हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल के सात लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले दो घंटों में उलूबेरिया में सबसे ज्यादा वोट पड़े. सुबह 11 बजे आयोग की गणना कहती है कि आरामबाग आगे बढ़ गया है. यहां 36.21 फीसदी मतदान हुआ, जो बंगाल में सबसे ज्यादा है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक बनगांव में 31.81 फीसदी, बैरकपुर में 29.99 फीसदी, हावड़ा में 30.89 फीसदी, उलुबेरिया में 33.98 फीसदी, श्रीरामपुर में 31.74 फीसदी और हुगली में 33.78 फीसदी मतदान हुआ.

JP Nadda : जेपी नड्डा ने कहा, ममता बनर्जी के कार्यों से ऐसा लगता है कि वे हमेशा रहती हैं अस्थिर

दोपहर एक बजे तक 48 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

दोपहर एक बजे तक 48.41 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. आरामबाग (आरक्षित) संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 55.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उलुबेराय में 52.79 प्रतिशत, हुगली में 50.50 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 47.75 प्रतिशत, हावड़ा में 44.71 प्रतिशत, बनगांव (आरक्षित) में 44.15 प्रतिशत और बैरकपुर में 42.47 प्रतिशत मतदान हुआ.उन्होंने बताया कि अपराह्न 1.15 बजे तक पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) को चुनाव संबंधी 1,399 शिकायतें प्राप्त हुईं.

Mamata Banerjee : भारत सेवाश्रम संघ पर टिप्पणी करने के लिए सीएम को मिला नोटिस, ममता बनर्जी ने कहा, मैं रामकृष्ण मिशन के खिलाफ नहीं हूं

दोपहर 3 बजे तक 62 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

पांचवें चरण में बंगाल में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग 62.72 फीसदी से ज्यादा हुई है. बंगाल में वोट रेट के मामले में आरामबाग आगे है. दोपहर 3 बजे तक बनगांव में 61.83 फीसदी, हुगली में 65.01 फीसदी, बैरकपुर में 55.34 फीसदी, हावड़ा में 58.81 फीसदी, उलुबेरिया में 66.45 फीसदी और श्रीरामपुर में 63.05 फीसदी वोटिंग हुई.

पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान

बंगाल की सात लोकसभा सीट पर सोमवार को पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद बनगांव में 75.73 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हुगली में 74.14 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत, हावड़ा और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में 68.84-68.84 प्रतिशत मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 : राज्य में कल होगा हाई वोल्टेज प्रचार अभियान, दो जिलों में नरेन्द्र मोदी व ममता बनर्जी होंगे आमने- सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें