Mahua Moitra : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर ‘तस्करों को पास जारी करने’ का आरोप लगाया है. बहरहाल,भाजपा के नेता ने इस आरोप को खारिज किया है. मोइत्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कथित तौर पर ठाकुर द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र की तस्वीर साझा की और आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने तस्करों के लिए तीन किलोग्राम गोमांस ले जाना सुगम बनाया था. तृणमूल नेता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘केंद्रीय मंत्री ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए ‘पास’ जारी करने के वास्ते बीएसएफ के आधिकारिक लेटरहेड पर फॉर्म छपवाए हैं. इस प्रकरण में तीन किलोग्राम के गोमांस की अनुमति दी गयी.
शांतनु ठाकुर ने आरोपों को बताया निराधार
बनगांव लोकसभा सीट पर मतुआ समुदाय के प्रतिष्ठित नेता ठाकुर ने कहा, यह आरोप निराधार है. ऐसा लगता है कि महुआ मोइत्रा ने बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत बना ली है.ठाकुर ने कहा, कोई सिर्फ तीन किलोग्राम गोमांस की तस्करी ही क्यों करेगा? क्या यह बेतुका नहीं है? वह जानती हैं कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए सीमावर्ती इलाकों में ऐसे पास जारी किए जाते हैं. उन्होंने जानबूझकर यह तथ्य छिपाया है.
Mamata Banerjee : कल इस्कॉन की रथयात्रा उत्सव का ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन, तैयारियां हुई पूरी
गोमांस तस्करी में शांतनु ठाकुर के लेटरहेड के उपयोग का आरोप
. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का एक लेटरहेड वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर सीमा पर गोमांस की तस्करी में मदद देने का आरोप तृणमूल की ओर से लगाया गया है. हालांकि प्रभात खबर इस लेटरहेड की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. उत्तर 24 परगना की जिला परिषद के सभाधिपति नारायण गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा सीमा क्षेत्र में यह काम लंबे समय से चल रहा है.मांस के साथ-साथ गायों की बांग्लादेश में तस्करी की जा रही है. हमारी मांग है कि इस मामले की विभागीय जांच करायी जाये और दोषियों को सजा दी जाये. इधर, शांतनु ठाकुर ने आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि यह गलत प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा बागदा विधानसभा के उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
राज्य को झटका, सीबीआइ ही करेगी संदेशखाली की जांच