23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में हिंदू जागे, तो डर गईं ममता बनर्जी, रामनवमी पर छुट्टी देने के लिए हुईं मजबूर : शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकरी ने फिर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. कहा कि बंगाल में हिंदू जागे, तो ममता बनर्जी डर गईं. उन्हें रामनवमी पर छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकरी ने फिर तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. ब्रिगेड सभा में तृणमूल कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. कहा कि बंगाल में हिंदू जागे, तो ममता बनर्जी डर गईं. उन्हें रामनवमी पर छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी.

तृणमूल कांग्रेस की लिस्ट पर शुभेंदु अधिकारी ने कसा तंज

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के जागने से ममता बनर्जी भयभीत हो गयीं हैं. इसलिए राज्य सरकार को रामनवमी पर छुट्टी देने के लिए मजबूर होना पड़ा. चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले तृणमूल कांग्रेस के द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने पर भी शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसा.

भाजपा की नकल कर रही है तृणमूल कांग्रेस

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नकल करते हुए चुनाव की तारीखों की संभावित घोषणा से पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की है. रविवार को तृणमूल उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद उत्तर 24 परगना के नैजाट में पत्रकारों से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल उम्मीदवारों को कंपनी का कर्मचारी बताकर उनका मजाक भी उड़ाया था.

Also Read : संदेशखाली रो रहा है, जल रहा है और ममता बनर्जी हंस रहीं हैं, तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकना होगा : शुभेंदु अधिकारी

बहरमपुर में तीसरे नंबर पर रहेंगे अधीर रंजन चौधरी

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब भाजपा की नकल कर रही है. इसका कोई लाभ उसको नहीं होने वाला है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से देवांशु भट्टाचार्य को तमलूक से टिकट दिये जाने पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम उन्हें तीन लाख वोट से ज्यादा से हरायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बहरमपुर में भाजपा उम्मीदवार डॉ निर्मल साहा जीत रहे हैं. अधीर रंजन चौधरी तीसरे स्थान पर रहेंगे.

Also Read : Lok Sabha Election: TMC ने बर्दवान पूर्व से डॉ शर्मिला सरकार‍ व दुर्गापुर बर्दवान से कीर्ति आजाद को बनाया उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें