11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : कल इस्कॉन की रथयात्रा उत्सव का ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन, तैयारियां हुई पूरी

Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात जुलाई को दोपहर दो बजे के अल्बर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा का उद्घाटन करेंगी. वहीं, 15 जुलाई को उल्टा रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा.

Mamata Banerjee : इस्कॉन की ओर से महानगर में रविवार को 53वां रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerejee) करेंगी. इस वर्ष इस्कॉन द्वारा आयोजित कोलकाता रथयात्रा अपना 53वां वर्ष मना रहा है. इस्कॉन कोलकाता के पदाधिकारियों ने रथयात्रा उत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर राधारमण दास, दयाराम दास, अंगमोहन दास व वल्लभभाई चैतन्य दास उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात जुलाई को दोपहर दो बजे के अल्बर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा का उद्घाटन करेंगी. वहीं, 15 जुलाई को उल्टा रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा.


इन रास्तों से होकर गुजरेगी रथयात्रा


हंगरफोर्ड स्ट्रीट, एजेसी बोस रोड, शरत बोस रोड, हाजरा रोड, एसपीएम रोड, एटीएम रोड, चौरंगी रोड, एक्साइड क्रॉसिंग, जवाहर लाल नेहरू रोड और आउट्राम रोड (सीधे ब्रिगेड परेड ग्राउंड तक).

Lok Sabha Speaker Election: राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से मांगा समर्थन, अभिषेक बनर्जी बोले- कांग्रेस ने लिया एकतरफा फैसला

उल्टा रथयात्रा का रूट

ब्रिगेड परेड ग्राउंड, आउट्राम रोड लेफ्ट टर्न, जवाहर लाल नेहरू रोड, डोरिना क्रॉसिंग, एसएन बनर्जी रोड, मौलाली क्रॉसिंग, सीआइटी रोड, सुहरावर्दी एवेन्यू, पार्क सर्कस, सेवेन प्वाइंट क्रॉसिंग, शेक्सपियर सारणी, हंगरफोर्ड स्ट्रीट, और 3सी अल्बर्ट रोड (इस्कॉन मंदिर).

Mamata Banerjee : दी

रथयात्रा को लेकर पेड़ो की ट्रीमिंग व साफ-सफाई शुरू

सात जुलाई को प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी, जिसे लेकर हर तरफ तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में हाजीनगर में आयोजित होने वाली रथयात्रा को लेकर हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन के निर्देश पर वार्ड 21 के पार्षद व सीआइसी जियाउल हक की देखरेख में चांदनी घाट जाने वाली सड़क पर लटकीं पेड़ों की टहनियों की ट्रीमिंग और साफ-सफाई की गयी. गौरतलब है कि इस रूट से श्री श्री जगन्नाथ प्रभु निलाद्री बिहारी सेवा समिति का रथ निकलेगा. इस दौरान सीआइसी जियाउल हक ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से रथयात्रा निकाली जायेगी. इसके लिए पेड़ों की टहनियों की ट्रीमिंग व साफ-सफाई की गयी, जिससे बिना किसी बाधा के रथयात्रा निकाली जा सके.

घा के जगन्नाथ मंदिर को लेकर ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें