Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का प्रचार रविवार से शुरू हो गया. कूचबिहार के माथाभांगा स्थित गुमानीर हाट हाई स्कूल के मैदान में हुई इस सभा से ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा जनता को सलाह दी है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आएं तो उनसे क्या पूछना है. आप उनसे पूछना 11 लाख घरों की जो सूची भेजी गई थी उसका क्या हुआ ? 100 दिन के पैसे का क्या हुआ ? ममता बनर्जी की बैठक के कुछ देर बाद मोदी कूचबिहार में बैठक करेंगे. गुरुवार को वह उत्तर बंगाल में एक ही दिन में दो सभाएं करेंगी .
तृणमूल ने सबसे पहले उत्तर बंगाल के बारे में सोचा ना कि भाजपा ने : सीएम
ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं पहले उत्तर बंगाल आती थी, काम करती थी, तब ये सभी नेता कहां थे. उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ भी किया वह मेरा ‘विज़न’ था. भाजपा केवल एक नियम ‘‘एक राष्ट्र और एक राजनीतिक पार्टी’’ का पालन करती है. महिलाओं से आग्रह किया कि अगर 19 अप्रैल को होने वाले चुनावों से पहले बीएसएफ द्वारा स्थानीय लोगों पर अत्याचार करने की घटनाएं होती हैं” तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.
एजेंसियों के जरिए वोट करा रही है बीजेपी: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा एजेंसियों के जरिए वोट करा रही है. मैं एजेंसी के सामने नहीं झुकूंगी. ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल छाेड़ भाजपा में शामिल होकर कुछ नेता बड़ी बात करते हैं. मैं तुम्हें बताऊंगी कि तुम्हारे ऊपर क्या आरोप हैं? मैं सारे मामले बताऊंगी.
टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों की ‘धमकी’ के आगे नहीं झुकेगी : सीएम
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, सभी एजेंसी को काम पर लगाया गया है.राज्य के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. जो सेंट्रल एजेंसी है-NIA, CBI, IT इनमें से कितने अधिकारियों का तबादला हुआ? बंगाल तो मैं संभाल लूंगी, मेरे रहते उनकी हिम्मत नहीं कि बंगाल वासियों को छू सकें. चुनाव से पहले सीएए लाया गया. आप जैसे ही रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम दाखिल करेंगे वैसे ही आपको बांग्लादेशी घोषित कर दिया जाएगा.