Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में चाय बागान श्रमिकों को भूमि अधिकार और घर की चाबियां वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं. मुख्यमंत्री ने कहा, स्कूल के बच्चों को कन्याश्री दी जा रही है. कई योजनाएं है जिससे लोगों की मदद की जा रही है. इसके साथ ही सीएम ने कहा, हमारा काम है जनता से कहना. भाजपा का काम है जुमलेबाज़ी. भाजपा ने कहा कि हमें 400 सीट मिलेंगे. हम ऐसा नहीं कह सकते, हम जनता के ऊपर सब छोड़ते हैं, जनता जिसे वोट देगी हम उसे मानेंगे लेकिन भाजपा जबरदस्ती से चुनाव करेगी तो हम इसे नहीं मानेंगे.सीएए लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की राजनीतिक चाल है और कुछ नहीं है.
सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी सीएए के खिलाफ रोड शो किया रद्द
ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में बुधवार को प्रस्तावित रैली रद्द कर दिया है और वह वापस कोलकाता लौट रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को सीएए लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में आज सिलीगुड़ी में एक मेगा रैली का भी नेतृत्व करना था हालांकि प्रशासनिक सभा के बाद उन्होंने कोलकाता लौटने का फैसला किया है. पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सिलीगुड़ी में सीएए विरोधी रैली महत्वपूर्ण थी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे विपक्षी नेताओं पर कानून की तीखी आलोचना करने के लिए निशाना साधा और कहा कि यह कानून किसी भारतीय की नागरिकता या फिर नौकरी नहीं छीनता है.प्रसाद ने दावा किया कि बनर्जी की जमीन खिसक रही है और यही कारण है कि वह सीएए के मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने के लिए मजबूर हैं.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की