19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : मंत्री चंद्रनाथ खुद नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय, भेजा अपने वकील को

West Bengal : चंद्रनाथ सिन्हा का नाम कुंतल घोष के डायरी से ही ईडी के सामने आया था. जिन्हें भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था. जांच अधिकारियों को कुंतल के घर की तलाशी लेने पर 100 नौकरी चाहने वालों की सूची मिली.

बोलपुर, मुकेश तिवारी : राज्य के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा (Chandranath Sinha) को ईडी द्वारा मिले नोटिस के बाद बुधवार को मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ईडी कार्यालय न पहुंच अपने एक खास शख्स को ईडी के सीजीओ कार्यालय भेजा है. बताया जाता है की गत शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के अधिकारियों की एक टीम मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा के बीरभूम स्थित बोलपुर निचूपट्टी आवास पर छापामारी कर करीब 14 घंटे पूछताछ के बाद मंत्री के घर से 41 लाख रुपए नगद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ एक मोबाइल फोन जब्त कर अपने साथ ले गई थी. इसके बाद मंत्री को ईडी ने पूछताछ हेतु अपने कार्यालय बुलाने के लिए नोटिस भेजा था. लेकिन आज मंत्री ईडी कार्यालय नही पहुंचे बल्कि मंत्री ने अपने एक खास शख्स को भेजा है.

मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा को आज ईडी कार्यालय में किया गया था तलब

ईडी ने मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा को आज ईडी कार्यालय में बुलाया था. लेकिन सूत्रों के मुताबिक मंत्री वह ईडी कार्यलय नहीं पहुंचे. मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा का एक प्रतिनिधि के रूप में मंत्री के वकील पहुंचे. राज्य मंत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक, चंद्रनाथ को किसी भी पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. जब्त किए गए मंत्री के फोन को अनलॉक करने के लिए ही उन्हें बुलाया गया था.हालांकि, ईडी सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में मंत्री के बयान में कई विसंगतियां देखी थी. गौरतलब है कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए ईडी की एक टीम पिछले शुक्रवार को लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर गई थी.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

करीब 14 घंटे तक हुई थी पूछताछ

करीब 14 घंटे तक पूछताछ की गई थी. साथ ही मंत्री का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था. शुरुआत में ईडी द्वारा फोन को परीक्षण के लिए सीएफएसएल भेजा गया था. इस फोन को अनलॉक करने के लिए आज उनका प्रतिनिधि सीजीओ ऑफिस जाएगा. संयोग से, चंद्रनाथ सिन्हा का नाम कुंतल घोष के डायरी से ही ईडी के सामने आया था. जिन्हें भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था. जांच अधिकारियों को कुंतल के घर की तलाशी लेने पर 100 नौकरी चाहने वालों की सूची मिली.उस वक्त राज्य के मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा का नाम सामने आया था. इसके बाद ही ईडी बोलपुर पहुंची मंत्री के आवास पर छापा मारा था.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें