21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुट गई है की राजा की उक्त बाइक सवार बदमाशों ने गोली क्यों मारकर हत्या की इसके पीछे क्या राज छिपा हुआ है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना रेलवे स्टेशन से सटे न्यू मधुवन इलाके में सोमवार देर रात एक होटल में खाना खा रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए. घटना की खबर फैलते ही समूचे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद कालना थाना पुलिस और कालना जीआरपी मौके वारदात पर पहुंच गए.पुलिस ने मृतक युवक का नाम राजा (39) बताया गया है. राजा मूल रूप से हुगली जिले के चुचुड़ा का रहने वाला था. लेकिन विगत कई माह से वह कालना में रह रहा था.

बदमाशों ने अचानक कर दिया हमला

राजा कालना के हाेटल में काम करता था. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राजा सोमवार की रात कालना स्टेशन के दुकान में बैठा था. वह दुकान के अंदर खाना खा रहा था. आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. पता चला कि बदमाश अचानक दुकान में घुस आए. इससे पहले कि राजा कुछ समझ पाता, उस पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला दी. गोली से राजा का सिर उड़ गया. स्थानीय दुकानदार के मुताबिक, राजा के सिर में बदमाश करीब से गोली मारकर बाइक से भाग गए. राजा की मौके पर ही मौत हो गई.

डिप्टी स्पीकर के लिए ममता बनर्जी ने सुझाया गैर कांग्रेसी सांसद का नाम, राजनाथ सिंह ने दीदी से फोन पर की बात

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मालूम हो कि राजा पिछले तीन माह से कालना निवासी स्वपन माझी के चाय की दुकान पर काम कर रहा था. पुलिस का प्रारंभिक तौर पर मानना ​​है कि गोली नजदीक से मारी गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार सुबह कालना महकमा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुट गई है की राजा की उक्त बाइक सवार बदमाशों ने गोली क्यों मारकर हत्या की इसके पीछे क्या राज छिपा हुआ है.

West Bengal Assembly : राज्यपाल बोस ने चोपड़ा की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट, भाजपा का विधानसभा परिसर में धरना जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें