26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले के लिए और अधिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

देवघर में श्रावणी मेला भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक कैलेंडर का एक एकीकृत हिस्सा है. भारत के विभिन्न हिस्सों से भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए देवघर आते हैं. श्रावणी मेले के दौरान, जसीडीह स्टेशन पर देश के विभिन्न कोनों से भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है.

आसनसोल.

देवघर में श्रावणी मेला भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक कैलेंडर का एक एकीकृत हिस्सा है. भारत के विभिन्न हिस्सों से भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए देवघर आते हैं. श्रावणी मेले के दौरान, जसीडीह स्टेशन पर देश के विभिन्न कोनों से भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है. आगामी श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए, 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सात मेमू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. 03146 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल जसीडीह से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दुमका पहुंचेगी तथा 03145 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल दुमका से दोपहर 12:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी. 03148 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल जसीडीह से शाम 6:05 बजे रवाना होगी और रात 7:50 बजे दुमका पहुंचेगी तथा 03147 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल दुमका से रात आठ बजे रवाना होगी और रात 9:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

03550 जसीडीह-गोड्डा मेमू स्पेशल जसीडीह से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और दोपहर 3:50 बजे गोड्डा पहुंचेगी तथा 03549 गोड्डा-जसीडीह मेमू स्पेशल गोड्डा से शाम 4:20 बजे रवाना होगी और शाम 5:55 बजे जसीडीह पहुंचेगी. 03507 देवघर-जसीडीह मेमू स्पेशल देवघर से सुबह 10:00 बजे रवाना होगी और सुबह 10:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी तथा 03508 जसीडीह-देवघर मेमू स्पेशल जसीडीह से रात 9:50 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे देवघर पहुंचेगी. इसके अलावा, जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच तीन जोड़ी अतिरिक्त मेमू स्पेशल चलेंगी. 03501/03503/03505 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल जसीडीह से सुबह 11:25 बजे, दोपहर 1:35 बजे और रात 9:25 बजे रवाना होगी और क्रमश: सुबह 11:45 बजे, दोपहर1:55 बजे और रात 9:45 बजे बैद्यनाथधाम पहुंचेगी तथा 03502/03504/03506 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल बैद्यनाथधाम से सुबह 11:55 बजे, दोपहर 2:05 बजे और रात 10:00 बजे रवाना होकर क्रमशः दोपहर 12:15 बजे, दोपहर 2:25 बजे और रात 10:20 बजे जसीडीह पहुंचेगी. उपरोक्त सभी ट्रेनें मार्ग में दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें