25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nandigram: नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को 2036 वोट से हराया, मीनाक्षी की जमानत जब्त

Nandigram Election 2021 Results: ...आखिरकार नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को 2036 वोट से हरा दिया. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को 1,09,973 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 1,07,937 वोट मिले. संयुक्त मोर्चा की ओर से माकपा की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी की जमानत जब्त हो गयी. इससे पहले नंदीग्राम में हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. पहले ममता 1200 से अधिक वोटों से विजयी घोषित हुईं, फिर शुभेंदु को विजेता बताया गया. इसकी वजह से देर तक कन्फ्यूजन की स्थिति रही. नंदीग्राम सीट के नतीजे से जुड़ी हर जानकारी के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

नंदीग्राम में शुभेंदु ने ममता बनर्जी को 2036 वोट से हराया

आखिरकार नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को 2036 वोट से हरा दिया. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को 1,09,973 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 1,07,937 वोट मिले. संयुक्त मोर्चा की ओर से माकपा की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी की जमानत जब्त हो गयी.

दुनिया की प्रभावशाली हस्ती और देश की सबसे ‘ईमानदार’ राजनेता ममता बनर्जी के बारे में कितना जानते हैं आप?

नंदीग्राम विधानसभा सीट पर हाई-वोल्टेज ड्रामा

नंदीग्राम विधानसभा सीट पर हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है. ममता बनर्जी की जीत और फिर हार की घोषणा के बाद फिर से मतगणना की जा रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहले 1200 से अधिक वोटों से विजयी घोषित किया गया था, लेकिन बाद में शुभेंदु अधिकारी को 1953 वोट विजयी करार दिया गया. इसके बाद उपजे विवाद के बाद फिर से काउंटिंग करायी जा रही है.

...और ममता बनर्जी नंदीग्राम में हार गयीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 1200 से अधिक वोटों से जीतने के बाद 1953 वोट से हार गयी हैं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शुभेंदु अधिकारी यहां से विजयी घोषित किये गये हैं. बताया गया है कि मतगणना के दौरान सर्वर में कुछ देर के लिए गड़बड़ी हो गयी थी, जिसकी वजह से वोटों की काउंटिंग नहीं हो पायी थी.

ममता की जीत

नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी ने जीत दर्ज कर ली है. ममता ने यहां से बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी को 1200 से अधिक वोटों से हराया है. कांटे की टक्कर में ममता बनर्जी ने अंतिम राउंड में जाकर चुनाव जीत दर्ज की है.

अंतिम राउंड की गिनती बाकी

बंगाल एसेंबली इलेक्शन 2021 के नंदीग्राम सीट पर कड़ा मुकाबला चल रहा है. इस सीट पर अंतिम राउंड की गिनती चल रही है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी को अब तक 1 लाख तीन हजार से अधिक वोट मिला है.

ममता बनर्जी 820 वोट से आगे

नंदीग्राम सीट पर 16वें राउंट की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक 16वें राउंड की गिनती के बाद नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी 820 वोट से आगे है. इस सीट पर कुल 17 राउंड की गिनती होनी है.

पीके ने कहा..

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मतगणना के बीच बड़ा ऐलान किया है. पीके ने कहा कि अब मैं चुनावी रणनीति के काम से ब्रेक लेना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अब एजेंसी का काम उनमें शामिल युवा देखेंगे.

नंदीग्राम में बड़ा उलटफेर

नंदीग्राम सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया है. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी 15वें राउंड की गिनती के बाद करीब 8जहार वोटों से आगे हो गई है. लगातार बढ़त बनाने वाले शुभेंदु अधिकारी पीछ हो गए हैं.

48 फीसदी वोट TMC को

ममता बनर्जी की पार्टी को शुरुआती रुझानों में करीब करीब 48 फीसदी से अधिक वोट मिल रहा है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की पार्टी को इस बार मुस्लिम और महिला का वोट जमकर मिला है,

12वे राउंड की काउंटिंग खत्म

नंदीग्राम में 12वें राउंड की मतगणना खत्म हो चुकी है. सीएम ममता बनर्जी अब भी करीब 3500 वोटों से पीछे हैं. ममता बनर्जी अपने करीबी प्रतिद्वंदी से करीब 3500 वोटों से पीछे है.

अणुब्रत मंडल ने कहा

टीएमसी की जीत पर बीरभूम के जिलाध्यक्ष ने अणुब्रत मंडल ने कहा कि हमारे नेता ने बीजेपी का खेला कर दिया. हम बंगाल में जीत रहे हैं और सरकार बना रहे हैं.

शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से पीछे

लगातार बढ़त बनाने के बाद शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में पिछड़ गए हैं. ममता बनर्जी 11वें राउंड में जाकर पहली बार आगे चल रही हैं. नंदीग्राम में कुल 17 राउंड की गिनती होगी.

ममता निकली आगे

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मतगणना के बीच नंदीग्राम में बड़ा उलटफेर हो गया है. सीएम ममता बनर्जी 11वें राउंड की गिनती के बाद करीब 2700 वोटों से आगे निकल गई है. इससे पहले बीजेपी कैंडिडेट लगातार बढ़त बनाए हुए था.

लगातार घट रहा मार्जिन

नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी की मार्जिन लगातार कम होते जा रही है. छठे राउंड के बाद शुभेंदु अधिकारी की बढ़त घट गई है, शुभेंदु की मार्जिन लगभग 1400 कम गई है.

ममता ने कहा

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में लगातार पीछे रहने के बाद बड़ा बयान दिया है. ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बंगाल में हम जीत रहे हैं और टीएमसी की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम उन जगहों पर भी बढ़िया परफॉर्मेंस कर रहे हैं, जहां लोकसभा में पिछड़े थे.

शुभेंदु 10 हजार से अधिक वोटों से आगे

प.बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के 292 सीटों पर काउंटिंग जारी है. नंदीग्राम सीट पर 10वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी 10011 वोटों से आगे चल रहे हैं.

नंदीग्राम में चौथे राउंड की काउंटिंग खत्म

नंदीग्राम सीट पर चौथे राउंड की कीउंटिंग खत्म हो गया है. ममता बनर्जी अब भी इस सीट से पीछे चल रही हैं. ममता बनर्जी यहां से 7200 वोटों से पीछे चल रही हैं.

ममता के आवास पर पहुंचे अभिषेक

चुनावी रुझान के बीच ममता बनर्जी के आवास पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि अब से थोड़ी देर में पीके भी यहां पर पहुंचेंगे. बता दें कि नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी अभी पीछे चल रही हैं.

काउंटिंग सेंटर की ओर निकले शुभेंदु

चुनावी रुझान के बीच बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी अपने घर से काउंटिंग सेंटर के लिए निकले हैं. शुभेंदु अधिकारीनंदीग्राम सीट से आगे चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत नहीं की.

तीसरे राउंड की गिनती के बाद रुझान

नंदीग्राम विधानसभा सीट से शुभेंदु अधिकारी लगातार आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के कैंडिडेट ममता बनर्जी से करीब 8000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

ममता पीछे

नंदीग्राम में दो राउंड की गिनती खत्म हो गई है. जानकारी के अनुसार नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी 3400 वोटों से आगे चल रहे हैं. ममता बनर्जी इस सीट से पीछे चल रही हैं.

नंदीग्राम का रुझान

  • नंदीग्राम सीट पर कुल 17 राउंड में मतगणना होना है.

  • अब तक यहां पर प्रथम राउंड की गिनती हो चुकी है.

  • नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे हैं.

1457 वोटों से शुभेंदु आगे

नंदीग्राम में पहले राउंड की गिनती खत्म हो गई है. पहले राउंड की गिनती में ममता बनर्जी बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से पिछड़ गईं है. शुभेंदु अधिकारी 1497 वोटों से आगे है.

शुभेंदु आगे

नंदीग्राम में बीजेपी के कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी पोस्टल बैलेट की गिनती में आगे चल रहे हैं. शुभेंदु का मुकाबला यहां पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से है.

बैलेट वोटों में ममता आगे

नंदीग्राम में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. बताया रहा है कि नंदीग्राम में बैलेट वोटों की गिनती में ममता बनर्जी अभी आगे हैं. उनके करीबी प्रतिद्वंदी शुभेंदु अधिकारी अभी पीछे हैं.

नंदीग्राम पर सबकी नजर

पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम सीट इस बार बंगाल चुनाव में सबसे चर्चित सीट रहा. नंदीग्राम कभी किसान आंदोलन के कारण सुर्खियों में आया था. नंदीग्राम आंदोलन ममता बनर्जी राजनीतिक के लिए संजीवनी का काम किया.

शुभेंदु अधिकारी आज नंदीग्राम में ही मतगणना स्थल पर रहेंगे

नंदीग्राम में बैलेट वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुभेंदु अधिकारी आज नंदीग्राम में ही मतगणना स्थल पर रहेंगे, वहीं ममता बनर्जी कोलकाता से मॉनिटरिंग करेंगी.

बैलेट वोटों की गिनती शुरू

बांग्ला चैनल की रिपोर्ट के अनुसार नंदीग्राम में बैलेट वोटों की गिनती शुरू हो गई है. नंदीग्राम में 17 राउंड मे मतों की कुल गिनती होगी.

बैलेट बॉक्स का स्ट्रांग रूम खोला गया

बैलेट बॉक्स का स्ट्रांग रूम खोल दिया गया है. अब से कुछ देर में बैलेट मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी. नंदीग्राम में मतों की गिनती हल्दिया सेंट्रल स्कूल में कराई जाएगी. नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी, शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) और मिनाक्षी मुखर्जी के बीच लड़ाई है.

17 राउंड में काउंटिंग

नंदीग्राम में आज 17 राउंड में मतगणना की जाएगी. मतगणना के लिए 21 टेबल लगाया गया है. अब से कुछ देर में पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी.

मिनाक्षी का बड़ा बयान

  • नंदीग्राम में मतगणना से पहले सीपीएम कैंडिडेट मिनाक्षी मुखर्जी ने बड़ा बयान दिया है.

  • मिनाक्षी ने कहा है कि नंदीग्राम में मानव के अधिकारों की जीत होगी.

  • नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी बीजेपी से और ममता बनर्जी सीपीएम की ओर से कैंडिडेट है.

खेल बिगाड़ेगी मिनाक्षी

ममता बनर्जी के चुनावी ऐलान के बाद सीपीएम ने यहां से युवा नेता मिनाक्षी मुखर्जी को मैदान में उतारा. युवा वोटरों में मिनाक्षी की अच्छी खासी पकड़ है. बताया जा रहा है कि मिनाक्षी भले चुनाव नहीं जीते, लेकिन शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी में से किसी एक खेल जरूर बिगाड़ सकती है.

ममता और शुभेंदु के बीच कांटे की टक्कर

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर रूझान अब से कुछ देर में आना शुरू हो जाएगा. चुनाव में राजनीतिक पंडितों से लेकर आम जनता की नजर इस बार पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम सीट पर है. यहां से सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं,

नंदीग्राम से विधायक हैं शुभेंदु

शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से विधायक हैं. अधिकारी 2016 में टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते थे. अधिकारी ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

चुनाव से पहले बगावत

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी चुनाव से पहले टीएमसी से नाता तोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए. शुभेंदु के बीजेपी में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

भवानीपुर से विधायक रह चुकी हैं ममता

2011 में टीएमसी की सरकार बनने के बाद ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से विधायक बनीं. ममता बनर्जी का गृहक्षेत्र भी भवानीपुर ही है. हालांकि इस बार ममता ने भवानीपुर सीट के बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

88 फीसदी से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में बंपर वोटिंग हुई. गुरुवार (1 अप्रैल 2021) को चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के आंकड़े चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जारी किये. आयोग ने बताया कि राज्य में 86.11 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोट पूर्वी मेदिनीपुर जिला में पड़ा, तो सबसे कम वोटिंग पश्चिमी मेदिनीपुर में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें