16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : कल कूचबिहार में नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी की रैली

WB News : रैली के दिन कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिये व्यापक तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सूत्रों के अनुसार जिलों के बाहर से 500 अतिरिक्त फोर्स मंगायी जा रही है.

WB News : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली को लेकर भाजपा व तृणमूल दोनों खेमों के बीच में जोरदार तैयारी शुरु हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 अप्रैल को कूचबिहार के रासमेला मैदान में रैली करेंगे. उसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की माथाभांगा के गुमानीरहाट हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा है. इन दोनों राजनीतिक दिग्गजों की जनसभा के दिन कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जिले में व्यापक सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। सूत्रों के अनुसार जिले के बाहर से 500 अतिरिक्त फोर्स मंगायी जा रही है. साथ ही सात अप्रैल को प्रधानमंत्री बालुरघाट व जलपाईगुड़ी में सभा कर सकते हैं. उत्तर बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इस बार भाजपा बंगाल पर विशेष नजर दे रही है. 

ममता बनर्जी की रैली दोपहर 12 बजे के आसपास होने वाली है शुरू

दोनों दल अपने शीर्ष नेतृत्व की रैली में भारी भीड़ जुटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों सभाओं के बीच की दूरी महज 30 किमी है. इसके अलावा, ममता बनर्जी की रैली दोपहर 12 बजे के आसपास शुरू होने वाली है. वहीं मोदी की सभा दिन के दूसरे पहर में है. जो प्रशासन के लिए कुछ हद तक राहत की बात है. हालांकि, अगर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने होते भी हैं तो प्रशासन और दोनों पार्टियों के नेता काफी सतर्क हैं ताकि कोई दिक्कत न हो.मालूम हो कि राज्य प्रशासन के आला अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने कहा कि हमारी नेता का स्पष्ट संदेश है कि शांति का कोई विकल्प नहीं हो सकता.परिणामस्वरूप, हमारा मुख्य लक्ष्य सभा को सफल बनाना है. इसलिए किसी उकसावे में नहीं आने की सलाह दी गयी है.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें