मुख्य बातें
- तृणमूल समर्थक नरेश का दावा, राज्यभर से आये लोगों में इस अहम संदेश को फैलाने का यह सुनहरा मौका
- अपने चारों ओर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर अगली पीढ़ी के लिए शुद्ध वातावरण गढ़ने का दे रहे थे संदेश
- पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए क्या-क्या करें, साइकिल से धर्मतला परिसर में लोगों को कर रहे थे जागरूक
विकास कुमार गुप्ता, कोलकाता : रविवार को शहीद दिवस के मौके पर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) द्वारा आयोजित शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यभर से लाखों की संख्या में तृणमूल समर्थक एवं कार्यकर्ता धर्मतला पहुंचे थे. कोलकाता के मानिकतला के निवासी तृणमूल समर्थक नरेश कुमार गुप्ता ने इस यादगार दिन को एक खास काम के लिए चुना. शहीद दिवस के मौके पर नरेश साइकिल चलाकर मानिकतला से धर्मतला पहुंचे. यहां सुबह से साइकिल चलाकर विभिन्न जगहों पर घुम-घुमकर नरेश राज्य के कोने-कोने से धर्मतला में आये लाखों की संख्या में तृणमूल समर्थकों के बीच पर्यावरण को बचाने का संदेश देते दिखे. नरेश अपनी साइकिल में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगा रखे थे.
पर्यावरण बचेगा तो ही हमारी अगली पीढ़ी को मिलेगी सेहतमंद जिंदगी
नरेश कहते हैं कि समाज में यह संदेश जाना बेहद आवश्यक है कि हम अपनी सुविधा के लिए पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसा कर हम अपनी अगली पीढ़ी के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. हम पर्यावरण को बचायेंगे तब ही हमारी अगली आनेवाली पीढ़ी शेहतमंद जिंदगी जी सकेगी. नरेश का कहना है कि रविवार को शहीद दिवस के दिन आयोजित इस सभा को उन्होंने इसलिए चुना क्योंकि वह तृणमूल समर्थक होने के साथ भारत के नागरिक भी हैं. इसके कारण अपने तृणमूल समर्थक भाइयों के बीच जाकर इस देश में पर्यावरण को बचाने का संदेश देकर दूसरो को जागरुक करना मेरा एक और फर्ज है. इसे ही वह निभाने के लिए धर्मतला वह पहुंचे हैं.
कैसे रखें पर्यावरण को शुद्ध, इस बारे में भी लोगों को कर रहे जागरुक
नरेश कहते हैं कि हर जिम्मेदार व्यक्ति का फर्ज होना चाहिये कि वह जहां भी रहते हों, अपने आसपास के इलाके में पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें. जिससे वातावरण का संतुलन बरकरार रहे. पेड़-पौधे लगाने से एक तरफ पशु पक्षियों को उनका खोया घर वापस मिलेगा, इधर, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगने से पर्यावरण भी हरा-भरा होगा, जिससे हमे और आनेवाले पीढ़ी को शेहत मंद जीवन मिल सकेगा. उनकी बातों को सुनकर लोगों ने इस गंभीर समस्या पर गौर किया. इसके साथ कइयों ने इस सभा से लौटकर अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ लगाने के साथ उनकी समय-समय पर देखरेख करने का भी वादा किया, जिससे एक स्वस्थ समाज को गढ़ने में वह भी अपना रोल प्ले कर सकें.