13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi : प्रधानमंत्री का कटाक्ष , देश के विकास में बाधा है तृणमूल, माकपा और कांग्रेस

Narendra Modi : तृणमूल वालों को भतीजे की चिंता है, कांग्रेस वालों को अपने शाही परिवार के बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना है. लेफ्ट वालों को इन दोनों के साथ तालमेल बनाए रखना है ताकि उसकी भी गाड़ी चलती रहे. इन लोगों आपके बच्चों की परवाह नहीं है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (Siliguri) में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस सरकारों ने बंगाल के लोगों की मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह का जीवन जीकर यहां आया हूं. मैंने देश की अनेकों माताओं को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा है और इसलिए मैं शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का खाता, प्रेग्ननेंसी के समय आर्थिक मदद, ऐसी हर बात पर जोर दे रहा हूं.

तृणमूल गरीबों का जमीन हड़पने में जुटी : पीएम मोदी

ये पहाड़ी क्षेत्र है. यहां पानी और लकड़ी का प्रबंध करने में हमारी बहनों को इतनी मुसीबत झेलनी पड़ती थीं, ये समस्याएं सबको दिखती थीं. लेकिन पहले विपक्ष ने आपकी नहीं सुनी और फिर तृणमूल ने भी आपको नज़रअंदाज कर दिया. ये तो गरीबों की जमीन हड़पने में जुटे थे.

भाजपा के पास हर मुद्दे का हल : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, .सैंकड़ों सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया है. ऐसे अनेक मुद्दे थे जिनके हल की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन मोदी ने ऐसे हर मुद्दे को हल किया है.

तृणमूल, माकपा और कांग्रेस देश के विकास में बाधा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी हर गरीब के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर बना रहा है लेकिन ये बात उन परिवारवादियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती जो राजनीति में सत्ता पाने के लिए ही आए हैं. इसलिए वो अपने परिवार को सत्ता के शीर्ष पर रखने के लिए साजिशें करते हैं. ये तृणमूल और कांग्रेस का गठबंधन भी तो यही करता है. तृणमूल वालों को भतीजे की चिंता है, कांग्रेस वालों को अपने शाही परिवार के बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना है. लेफ्ट वालों को इन दोनों के साथ तालमेल बनाए रखना है ताकि उसकी भी गाड़ी चलती रहे. इन लोगों आपके बच्चों की परवाह नहीं है. आपके बच्चों के भविष्य की चिंता करने वाला अगर कोई है तो. वो मोदी है, बीजेपी है, एनडीए का गठबंधन है.

संदेशखाली की महिलाओं के साथ हुए अत्याचार पर पूरा देश चर्चा कर रहा है: मोदी

संदेशखाली में गरीब, दलित और आदिवासी बहनों के साथ टीएमसी के नेताओं ने क्या-क्या किया है, इसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. महिलाओं पर अत्याचार और गरीब की कमाई को लूटना. यही टीएमसी के तोलाबाजों का काम रहा है. भ्रष्ट टीएमसी सरकार. दलित, आदिवासी, ओबीसी और महिला विरोधी है. टीएमसी सरकार ने आपके राशन के योजना में ही घोटाला कर दिया. इनके नेता, मंत्री राशन घोटाले के मामले में जेल में हैं. टीएमसी सरकार आपको कदम-कदम पर लूट रही है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आखिर पिंटू बाबू को इतना गुस्सा क्यों आता है

तृणमूल सरकार उज्ज्वला को लाभ नहीं पहुंचने देगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल सरकार ने उज्जवला का लाभ नहीं मिलने दिया, जिससे 14 लाख महिलाएं इस रसोई गैस के लाभ से वंचित हो गईं.अब रसोई गैस 100 रुपये सस्ती कर दी गई है.

चाय बागान श्रमिकों और किसानों के लिए बहुत काम किया गया है : मोदी
भाजपा सरकार ने चाय बागान श्रमिकों और चाय किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. जो परिवार का सदस्य होता है, वो आपके सुख-दुख का भी साथी होता है. मैं जानता हूं कोरोना के दौरान मेरे गरीब परिवार कितनी बड़ी चिंता से घिरे हुए थे, इसलिए मोदी ने देश के अपने परिवारजनों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की. मेरा मकसद था कि किसी गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए, किसी गरीब के घर के बच्चे को भूखा नहीं सोने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें