21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahjahan Sheikh : बशीरहाट में बीजेपी की हार पर शाहजहां शेख ने कह दी बड़ी बात…

Shahjahan Sheikh : 14 दिनों की जेल हिरासत के बाद शेख शाहजहां को शुक्रवार को बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट ले जाया गया. शेख आलमगीर, दीदार बक्स मोल्ला और कई अन्य को अदालत में पेश किया गया.इस दौरान शेख शाहजहां ने दोहराया कि मैंने कहा था ना कि बशीरहाट में तृणमूल जीतेगी और भाजपा को हार मिलेगी.

Shahjahan Sheikh : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में यानी पिछले 1 जून को बशीरहाट में वोटिंग हुई थी. इससे पहले, जेल में बंद ‘बेताज बादशाह’ शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) ने दावा किया था कि तृणमूल उनके निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव जीतेगी. नतीजा वही निकला. चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद शुक्रवार को शाहजहां को बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट ले जाया गया.वह काफी खुशमिजाज मूड में नजर आए. उन्होंने नतीजों को लेकर की गई भविष्यवाणियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि तृणमूल ही जीतेंगी और भाजपा को हार मिलेगी.

बशीरहाट में भाजपा की हार पहले ही निश्चित थी

14 दिनों की जेल हिरासत के बाद शेख शाहजहां को शुक्रवार को बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट ले जाया गया. शेख आलमगीर, दीदार बक्स मोल्ला और कई अन्य को अदालत में पेश किया गया.इस दौरान शेख शाहजहां ने दोहराया कि मैंने कहा था ना कि बशीरहाट में तृणमूल जीतेगी और भाजपा को हार मिलेगी. बशीरहाट में भाजपा की हार पहले ही निश्चित थी.

कोलकाता दक्षिण से पहले सांसद थे एसपी मुखर्जी, ममता बनर्जी के गढ़ में अब भाजपा कर रही जोर आजमाइश

ईडी का दावा, कोयला तस्करी में भी शामिल था शेख शाहजहां

शेख शाहजहां का नाम अब कोयला तस्करी मामले से भी जुड़ने लगा है. ईडी ने आरोपपत्र में दावा किया था कि वह कोयला कारोबार में भी शामिल था. आरोप है कि शेख शाहजहां कोयले से अवैध तरीके से टोल वसूली करता था. संदेशखाली के शेख शाहजहां पर जमीन और भेड़ कब्जे से लेकर कई आरोप लगाए गए. ईडी उनके खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. जिसमें सारी विस्फोटक जानकारी है. आरोपपत्र में ईडी ने बताया कि संदेशखाली को शाहजहां शेख कोयला तस्करी मामले में शामिल था. ईडी सूत्रों के मुताबिक शाहजहां के कोयला कारोबार में शामिल होने के सबूत भी मिले थे.

संदेशखाली के हाटगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें