23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में शुभेंदु अधिकारी ने बेचा आलू

राज्य की राजनीति में इन दिनों आलू की काफी चर्चा है. आलू की बढ़ती कीमत से जहां एक ओर लोग परेशान हैं.

कोलकाता. राज्य की राजनीति में इन दिनों आलू की काफी चर्चा है. आलू की बढ़ती कीमत से जहां एक ओर लोग परेशान हैं, तो वहीं इसे लेकर राजनीति भी उफान पर है. ऐसे में आलू की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर राज्य सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को भाजपा के दूसरे विधायकों के साथ आलू बेचते देखा गया. शुभेंदु अधिकारी भाजपा के सचेतक शंकर घोष, अग्निमित्र पाॅल सहित अन्य विधायकों के साथ विधानसभा परिसर में आलू बेचते देखे गये. बता दें कि गत कुछ हफ्तों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में आलू 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. उधर, कोल्ड स्टोरेज बंद होने के कारण पिछले सप्ताह किसानों ने आलू सड़क पर फेंक कर विरोध प्रदर्शन भी किया था. इस बीच, विपक्ष के नेता ने भाजपा विधायकों के साथ विधानसभा में अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ आलू ही नहीं, बल्कि अन्य सब्जियों की ऊंची कीमतों पर भी विरोध जताया. भाजपा के विधायक विधानसभा के गेट पर भीड़ लगाकर आलू बेचते दिखे. अग्निमित्रा पॉल सड़क पर बैठ गयीं. उन्होंने कहा : फिलहाल आलू 40 किलोग्राम आलू बिक रहा है. लेकिन कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय कहते हैं आलू 28 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मंत्री किस राज्य में रहते हैं?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें