Advertisement
रायगंज: करंट लगने से वृद्ध की गयी जान
रायगंज : बहू की जान बचाने गये ससुर की बिजली करंट लगने से मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. मृत व्यक्ति का नाम मोतिया राय (70) है. यह घटना हेमतावाद थाना के बंगालीबाड़ी ग्राम पंचायत के दुर्लभपुर गांव में घटी है. घायलों को कालियागंज स्टेट जेनरल अस्पताल […]
रायगंज : बहू की जान बचाने गये ससुर की बिजली करंट लगने से मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. मृत व्यक्ति का नाम मोतिया राय (70) है. यह घटना हेमतावाद थाना के बंगालीबाड़ी ग्राम पंचायत के दुर्लभपुर गांव में घटी है. घायलों को कालियागंज स्टेट जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बिजली कर्मचारियों के घटनास्थल पर देरी से पहुंचने को लेकर इलावासियों में रोष है.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि हेमताबाद के दुर्लभपुर गांव निवासी गृहवधू शेफाली राय गुरुवार की रात घर के पास ट्यूबवेल पर पानी लेने गयी.
वहीं नल के पास पड़ा 11 हजार वोल्ट के बिजली तार पर उसका पैर पड़ने की वजह से चपेट में आ गयी. वहीं बहू के चिल्लाने की आवाज सुनकर ससुर मोतिया राय, सास लिलिया राय व घर की दूसरी बहू वीणा राय उसे बचाने पहुंचे. इससे चारो बिजली की चपेट में आ गये.
इसके बाद स्थानीय बिजली विभाग को सूचना दी गयी. बिजली का कनेक्शन काटने के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कालियागंज स्टेट जेनरल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने मोतिया राय को मृत घोषित कर दिया. बाकि तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर दुर्लभपुर गांव के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement