Advertisement
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले में भीषण गर्मी से दो की मौत
कालियागंज : तीन-चार दिनों से उत्तर दिनाजपुर जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को कालियागंज का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच घूम रहा है. इस स्थिति में शिक्षक-शिक्षकाओं ने विद्यालयों में क्लास बंद रखने की मांग की है. कई निजी स्कूलों ने तो क्लास बंद […]
कालियागंज : तीन-चार दिनों से उत्तर दिनाजपुर जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को कालियागंज का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच घूम रहा है. इस स्थिति में शिक्षक-शिक्षकाओं ने विद्यालयों में क्लास बंद रखने की मांग की है. कई निजी स्कूलों ने तो क्लास बंद करने का फैसला लिया है. इसी बीच जिले में दो लोगों की मौत तक हो चुकी है. चिकित्सकों ने लोगों को धूप से बचने की सलाह दी है.
पूर्वानुमान के बावजूद इस वर्ष जिले में पर्याप्त बारिश नहीं हुई. तेज गर्मी के कारण रायगंज में एक राजमिस्त्री की मौत हो चुकी है. जबकि कालियागंज में एक स्कूल शिक्षक की भी मौत हो गयी. दिन की शुरूआत से ही तेज धूप निकल जाता है. ज्यादा जरुरी ना हो तो लोग घरों से निकलते ही नहीं. विभिन्न विद्यालयों में छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से बीमार पड़ रहे है.
परिस्थिति को देखते हुए कुछ निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. विद्यार्थियों के लगातार बीमार पड़ने की खबरें आ रही है. जिन स्कूलों में बिजली नहीं है उनकी स्थिति और दयनीय है. ऐसी स्थिति में क्लास लेना नामुमकिन हो गया है.
तेज गर्मी की स्थिति में स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग से बातचीत कर जरुरी कार्रवायी की जायेगी. रायगंज विशिष्ट चिकित्सक जयंत भट्टाचार्य की सलाह है कि इस तेज गर्मी में बच्चों का खास ख्याल रखें. धूप में निकलने से बचना चाहिए. बाहर निकलने पर टोपी, छतरी आदि का इस्तेमाल करें व पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें.
अरविंद कुमार मीणा,जिला शासक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement