Advertisement
सिलीगुड़ी : जिला भाजपा अध्यक्ष पद से मुक्त हुए प्रवीण सिंहल
अब कमान संभालेंगे अभिजीत राय चौधरी सिलीगुड़ी : भाजपा नेता प्रवीण सिंहल आखिरकार सिलीगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष से दायित्व से मुक्त हो ही गये. शुक्रवार को राज्य हाइकमान ने प्रवीण समेत और अन्य पांच जिलों के पार्टी अध्यक्ष को दायित्व मुक्त किये जाने का कोलकाता में आधिकारिक रुप से एलान किया. साथ ही नये अध्यक्षों […]
अब कमान संभालेंगे अभिजीत राय चौधरी
सिलीगुड़ी : भाजपा नेता प्रवीण सिंहल आखिरकार सिलीगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष से दायित्व से मुक्त हो ही गये. शुक्रवार को राज्य हाइकमान ने प्रवीण समेत और अन्य पांच जिलों के पार्टी अध्यक्ष को दायित्व मुक्त किये जाने का कोलकाता में आधिकारिक रुप से एलान किया. साथ ही नये अध्यक्षों के नामों का भी एलान कर दिया गया.
भाजपा के प्रांतीय मुख्यालय के सचिव दीपांजन कुमार गुहा ने आज ही सबों को पत्र द्वारा सूचित भी कर दिया. पत्र मिलते ही प्रवीण सिंहल ने आज शाम को स्थानीय जिला पार्टी मुख्यालय में राज्य हाइकमान के निर्देशों का पालन करते हुए अध्यक्ष पद का दायित्व युवा नेता अभिजीत राय चौधरी को सौंप दिया. श्री सिंहल ने अभिजीत को नये दायित्व संभालने के लिए शुभकामनाएं भी दी. साथ ही पार्टी के विकास में उन्होंने अपना अनुभव भी अभिजीत को हमेशा सहयोग करने के लिए वादा किया.
महासचिव की जिम्मेदारी से सीधे अध्यक्ष पद पाकर श्री चौधरी ने कहा कि जिस उर्जा के साथ राज्य हाइकमान ने जिम्मेदारी उसे सौंपी है, उसका इस्तेमाल वह हमेशा पार्टी के विकास करने में लगायेंगे. साथ ही पार्टी को और अधिक मजबूत बनायेंगे. सिलीगुड़ी जिला के सभी बूथों पर उन्होंने तृणमूल को समान टक्कर देने का वादा किया.
साथ ही वह अपनी उर्जा के मार्फत युवाओं को अधिक-से-अधिक संख्या में जोड़ने का भी संकल्प लिया. इस दौरान श्री चौधरी ने अपने सभी वरिष्ठ, हम उम्र व युवा नेता, कार्यकर्ता व सहयोगियों से सहयोग करने की भी अपील की. इस मौके पर श्री चौधरी को उनके चेहतों व शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई देने का तांता लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement