19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सड़कों पर रोक के खिलाफ उतरे टोटो चालक

सिलीगुड़ी : शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए पिछले महीने सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में एक सभा के माध्यम से 1 अगस्त से सिलीगुड़ी की मुख्य सड़कों पर टोटो गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाने पर फैसला लिया गया था. उस सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों टोटो चालकों ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति […]

सिलीगुड़ी : शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए पिछले महीने सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में एक सभा के माध्यम से 1 अगस्त से सिलीगुड़ी की मुख्य सड़कों पर टोटो गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाने पर फैसला लिया गया था. उस सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों टोटो चालकों ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति जतायी थी. लेकिन बुधवार को जब इस नियम को लागू किया गया तो टोटो चालक इसके विरोध में खड़े हो गये और इस फैसले का विरोध किया.
ज्ञात हो गत 25 जुलाई को आईएनटीटीयूसी के बैनर तले ई- रिक्शा ओनर्स एंड ड्राइवर्स एसोसिएशन की एक सभा का आयोजन किया गया था. इसमें शहर को जाम मुक्त करने के लिए कई अहम फैसले लिये गये थे. बुधवार को शहर के मुख्य सड़कों पर टोटो की आवागमन पर रोक लगाते ही टोटो चालकों ने हिलकार्ट रोड पर गाड़ियों को खड़ा करके फैसले का जमकर विरोध किया. इस संबंध में एक टोटो चालक ने बताया कि शहर में दिन-ब-दिन टोटो गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है.
इसके अलावे टोटो के शहर में आने से दैनिक यात्रियों को भी काफी सुविधा हुई है. अधिकतर चालकों का जीवन टोटो पर ही निर्भर है. लेकिन पिछले दिनों बिना किसी ढांचागत व्यवस्था के ही प्रशासन के इस प्रकार के फैसले से अनेक टोटो चालकों के लिए दो वक्त की रोटी चलाना भी मुश्किल हो गया है.
उन्होंने बताया कि वे प्रशासन की नीति का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन अचानक से बिना किसी विकल्प के ही इस प्रकार के फैसले से परेशानी हो रही है. ऐसी ही अन्य कई समस्याओं को सामने रखते हुए बुधवार को सिलीगुड़ी के सैकड़ों टोटो चालकों ने हिलकार्ट में टोटो गाड़ियों को खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे शहर में विशाल जाम की समस्या पैदा हो गई. बाद में सिलीगुड़ी थाना की पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध हटा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें