22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोर्खालैंड. गोजमुमो नेता की मौत के एक वर्ष पूरे, 25 को शपथ दिवस मनाने का एलान

दार्जिलिंग : गोजमुमो नेता वरुण भुजेल की मौत के एक साल पूरे होने वाले हैं. पिछले साल गोर्खालैंड आंदोलन के दौरान वरुण भुजेल की गिरफ्तारी हुयी थी. बाद में पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गयी थी. आरोप है कि पुलिस कस्टडी में वह बीमार पड़ गये और चिकित्सा के आभाव में उनकी मौत हो […]

दार्जिलिंग : गोजमुमो नेता वरुण भुजेल की मौत के एक साल पूरे होने वाले हैं. पिछले साल गोर्खालैंड आंदोलन के दौरान वरुण भुजेल की गिरफ्तारी हुयी थी. बाद में पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गयी थी. आरोप है कि पुलिस कस्टडी में वह बीमार पड़ गये और चिकित्सा के आभाव में उनकी मौत हो गयी. उस दिन 25 अक्टूबर को गोजमुमो ने शपथ दिवस के रुप में पालन करने की घोषणा की है. इसको देखते हुए पहाड़ पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
गोजमुमो के भूमिगत नेता विमल गुरुंग ने प्रेस बयान जारी कर आगामी 25 अक्टूबर को शहीद वरुण भुजेल की स्मृति में शपथ दिवस मनाने की घोषणा की है. प्रेस बयान में श्री गुरुंग ने पिछले 2017 के गोरखालैंड आन्दोलन के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा वरुण भुजेल को पुलिस हिरासत में हत्या करने का आरोप लगाया है.
गोरखालैंड आन्दोलन के दौरान ही बंगाल पुलिस ने वरुण भुजेल को गिरफ्तार किया था और उनकी मृत्यु पुलिस हिरासत में ही हुई थी. उस घटना को 25 अक्टूबर के दिन एक साल हो जायेगा. अपने बयान में विमल गुरुंग ने कहा है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में पहचान बनाने वाले भारत के संविधान की सुरक्षा में तैनात पुलिस की यह बर्बर कार्रवाई अमानवीय ही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में माना जायेगा.
उन्होंने कहा वरुण भुजेल की मौत एक बड़ा सवाल है. भारत की सार्वभौमिकता और भौगोलिक अखण्डता की सुरक्षा करने वाले भारतीय गोरखा देश के विभिन्न राज्यों में सदियों से रहते आ रहे हैं. हम लोग गोरखाओं की अस्मिता की रक्षा के लिये अलग राज्य गोरखालैंड गठन का मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर बलिदान देने वाले वीर शहीदों के गोरखालैंड के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी हम सभी गोरखाओं को उठानी होगी. अपने बयान में श्री गुरूंग ने विनय तमांग पर भी निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग शहीदों के सपने का सौदा कर सरकारी पद पर बैठे हुए हैं. विनय तमांग पर परोक्ष रुप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य को बन्द करने के लिये हम सभी को एकबद्ध होना होगा. विमल गुरुंग ने वरुण भुजेल की पुण्यतिथि का पालन करके स्वाभिमानी गोरखा बनने का आह्वान पहाड़वासियों से की है.
पार्टी ने 25 अक्टूबर की शाम घर, बाजार, गुम्बा, गिरजाघर, मस्जिद सभी स्थानों पर मोमबत्ती जलाकर शहीद वरुण भुजेल की आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना करने का आह्वान किया है. इसबीच,विमल गुरूंग की इस अपील को देखते हुए पहाड़ पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 तारीख के दिन यदि कोई गड़बड़ी हुयी तो कड़ी कार्यवाई की जायेगी. सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. एक आला पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अशांत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें