18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : ई-स्कूटी में छिपाकर ले जा रहे एक किलो चांदी के आभूषणों के साथ तस्कर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल : बीएसएफ ड्यूटी कर्मियों ने तलाशी के दौरान उनकी सीट के नीचे चांदी के आभूषणों से भरा भूरे रंग के टेप से लपेटा हुआ एक पैकेट बरामद किया. इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : बांग्लादेश सीमा पर ई-स्कूटी में छिपाकर ले जाये जा रहे चांदी के जेवरात की तस्करी को रोकते हुए बीएसएफ (BSF) जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम अल्तमुन शेख के रूप में हुई है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक 112 नंबर बटालियन के सतर्क जवानों ने संदेह के आधार पर हकीमपुर (उत्तरपारा) के अल्तमुन शेख को चांदी के आभूषणों के साथ पकड़ लिया.

जब्त चांदी के जेवरात की कीमत लगभग 80 हजार रुपये

वह चांदी के आभूषण को अपनी ई-स्कूटी की डिक्की में छिपाकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश कर रहा था. जब्त चांदी के आभूषणों का कुल वजन 1.08 किलोग्राम है. जिसका अनुमानिक बाजार मूल्य 79 हजार 150 रुपये है.बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति अपने ई-स्कूटी के जरिये चांदी के जेवरात की तस्करी के लिए आनेवाला है.

चांदी का आभूषण बरामद किये गए जो ई-स्कूटी की डिक्की में मिला


इस सूचना के बाद ड्यूटी पर जवान अलर्ट हो गए. जवान ने एक संदिग्ध व्यक्ति अल्तमुन शेख को ई-स्कूटी के साथ दहरकंडा की ओर से आकर हकीमपुर की ओर जाते हुए देखा. तुरंत उसे रोकने के साथ उसके ई- स्कूटी की जांच की गई. इस दौरान चांदी का आभूषण बरामद किये गए जो ई-स्कूटी की डिक्की में भूरे रंग के पैकेट में लपेटा हुआ था. पूछताछ के दौरान, अल्तमुन शेख ने खुलासा किया कि राजू और फिरोज नामक दो लोगों ने उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी ले ली और उसकी सीट के नीचे चांदी के गहने छिपा दिए.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, किसी की गलती सुधारी जा सकती है, लेकिन 25 हजार नौकरियां छीनना घोर अन्याय

कानूनी कार्रवाई के लिये आरोपियों को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया

दोनों से स्कूटी वापस लेने के बाद अल्तामुन शेख अपने घर लौट रहे थे . तभी बीएसएफ ड्यूटी कर्मियों ने तलाशी के दौरान उनकी सीट के नीचे चांदी के आभूषणों से भरा भूरे रंग के टेप से लपेटा हुआ एक पैकेट बरामद किया. इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. पकड़े गए व्यक्ति और जब्त किए गए चांदी के आभूषणों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तेंतुलिया सीमा चौकी के पास कस्टम विभाग को सौंप दिया गया.

Mamata Banerjee : मालदा में बोलीं ममता बनर्जी, कांग्रेस-सीपीएम को न दें एक भी वोट, यह सब भाजपा का खेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें