लाइव अपडेट
बांग्लादेश में हिंसा पर चिंता भी व्यक्त की
बांग्लादेश में हिंसा पर मुख्यमंत्री बनर्जी ने चिंता भी व्यक्त की है. साथ ही असम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ”उदाहरण के तौर पर असम में गड़बड़ी हुई. वे काफी समय तक अलीपुरदुआर में रहे. मैं भी उनसे मिलने गयी. लेकिन मेरी आपसे अपील है कि बांग्लादेश को लेकर हमें किसी उकसावे में नहीं आना है, किसी तनाव में नहीं आना है. जिन लोगों का खून बहाया गया, उनके लिए हमारे मन में दुख और करुणा है. हम भी निगरानी रख रहे हैं.
दोषी पाए जाने पर हम तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों को भी नहीं छोड़ेंगे : सीएम्
भीड़ के हमले की घटनाओं पर ममता बनर्जी ने कहा अन्याय न करें और न ही इसे बर्दाश्त करें, दोषी पाए जाने पर हम तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों को भी नहीं छोड़ेंगे.
कई लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ना है : ममता बनर्जी
तृणमूल की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "कई लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ना है। जब तक जिंदा हूं तब तक लडूंगी...जिन सीटों पर हम जीते हैं वहां जाकर आप लोगों का धन्यवाद करें और जहां भी हम नहीं जीते हैं वहां पर लोगों के घर जाकर उनसे माफी मांगे और हमसे क्या गलती हुई यह पूछे और उस गलती को सुधारें.
बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों : ममता बनर्जी
तृणमूल की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों. आप(अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं. मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है... मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है.
सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में रहना चाहती हैं : अखिलेश यादव
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में रहना चाहती हैं. केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी, यह जल्द ही गिर जाएगी
सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में रहना चाहती हैं : अखिलेश यादव
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में रहना चाहती हैं. केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी, यह जल्द ही गिर जाएगी
लोकसभा में 38 प्रतिशत निर्वाचित प्रतिनिधि भेजे : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, हम एकमात्र राजनीतिक दल हैं, जिसने 38 प्रतिशत निर्वाचित प्रतिनिधियों को लोकसभा में भेजा है. वे हमारी संपत्ति हैं.
अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष
शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए. जिन्होंने बंगाल में कहा अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है. भाजपा के पास ED-CBI-IT जैसी सभी एजेंसियां हैं लेकिन तृममूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल सैनिक(समर्थक) हैं.
अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष
शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए. जिन्होंने बंगाल में कहा अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है. भाजपा के पास ED-CBI-IT जैसी सभी एजेंसियां हैं लेकिन तृममूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल सैनिक(समर्थक) हैं.
अभिषेक बनर्जी ने नीट घोटाले में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की
अभिषेक बनर्जी ने कहा, 21 जुलाई 2022 के एक दिन बाद ईडी ने पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हम गलती करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बचाते. हम अन्याय नहीं होने देते. लेकिन अगर एसएससी-टेट घोटाले में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पार्थ चटर्जी के घर पर सवाल उठाए जा सकते हैं और उन्हें ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है,तो नीट घोटाले के लिए धर्मेंद्र प्रधान को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए, जो आजादी के बाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. यह भेदभाव क्यों?लोकसभा चुनाव जीतने की चाभी ममता बनर्जी के पास : अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने कहा लोकसभा चुनाव जीतने की चाभी के मुख्य सूत्रधार दो हैं. एक, ममता बनर्जी और दुसरा अखिलेश यादव. उन्होंने अपने राज्य से बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है. कुछ ही देर में वे मंच पर आपके सामने होंगे
अभिषेक बनर्जी ने अपने भाषण की शुरुआत 'जय बांग्ला' नारे के साथ की
अभिषेक बनर्जी ने अपने भाषण की शुरुआत 'जय बांग्ला' नारे के साथ की. उनका संदेश, अधिक विनम्र बनें. आत्मसंतोष के लिए कोई जगह नहीं है. हंगामा किस बात का है, बंगाल की जनता ने 4 जून को पूरे देश को समझा दिया है कि वह तृणमूल को साथ है.
अभिषेक बनर्जी ने अपने भाषण की शुरुआत 'जय बांग्ला' नारे के साथ की
अभिषेक बनर्जी ने अपने भाषण की शुरुआत 'जय बांग्ला' नारे के साथ की. उनका संदेश, अधिक विनम्र बनें. आत्मसंतोष के लिए कोई जगह नहीं है. हंगामा किस बात का है, बंगाल की जनता ने 4 जून को पूरे देश को समझा दिया है कि वह तृणमूल को साथ है.
ममता का मार्ग भारत की मुक्ति का मार्ग है : फिरहाद हकीम
फिरहाद हकीम ने कहा कि बंगाल के लोगों को कई योजनाओं से वंचित किया जा रहा है. मैं ममता बनर्जी से कहूंगा कि तुम लड़ो. तृणमूल कार्यकर्ता आपके साथ हैं. बंगाल में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम भाई-बहन हैं. भारत को आश्वस्त करना होगा कि बंगाल रास्ता दिखा रहा है. ममता का मार्ग भारत की मुक्ति का मार्ग है.
कभी धूप तो कभी बारिश का खेल जारी
धर्मतल्ला में सुबह से ही धूप का खेल जारी है. कभी-कभी बारिश हो रही है. कार्यक्रम स्थल पर जुटे कार्यकर्ताओं-समर्थकों को छाते खोलने पड़ रहे हैं. जल्द ही सूरज फिर से चमक रहा है. बारिश को नजरअंदाज करते हुए मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है.
कभी धूप तो कभी बारिश का खेल जारी
धर्मतल्ला में सुबह से ही धूप का खेल जारी है. कभी-कभी बारिश हो रही है. कार्यक्रम स्थल पर जुटे कार्यकर्ताओं-समर्थकों को छाते खोलने पड़ रहे हैं. जल्द ही सूरज फिर से चमक रहा है. बारिश को नजरअंदाज करते हुए मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है.
कुणाल घोष ने कहा, हमें बंगाल के लिये बेहतर कार्य करना हाेगा
21 जुलाई को मंच संभालने से पहले कुणाल घोष ने कहा, हम कोई ढिलाई नहीं दिखाना चाहते. बेहतर करना होगा. पार्टी नेता ममता बनर्जी दिल्ली में बंगाल के प्रभाव को मजबूत करने का संदेश देंगी. अखिलेश यादव ममता का सम्मान करते हैं. उन्हें आमंत्रित किया गया है. वह जरूर आएंगे.
21 जुलाई की सभा हुई शुरु
21 जुलाई की बैठक धर्मतला में शुरू हो गई है. मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है. दोपहर 12 बजे के बाद मंच पर नेतृत्व भाषण शुरू होगा.
सड़क पर कम बसें, मेट्रो में बढ़ी भीड़
धर्मतला रूट पर बसें नहीं चल रही हैं, कई सड़कें बंद हैं. इससे ट्रेन और मेट्रो में भीड़ बढ़ गयी है. रविवार की सुबह से ही ट्रेन में सामान्य से अधिक भीड़ है. सुबह 9 बजे के बाद मेट्रो सेवा शुरू हो गई.
बैठक शुरू होने से पहले अभिषेक बनर्जी ने किया लोगों को धन्यवाद
तृणमूल की 21 जुलाई की रैली की तैयारियों में अभिषेक बनर्जी नजर नहीं आये. हालांकि, रविवार सुबह उन्होंने बंगाल के लोगों को धन्यवाद देते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, बंगाल के लोगों ने बंगाली विरोधी लोगों को बार-बार दिखाया है कि वे किसी भी परिस्थिति में झुकेंगे नहीं, किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे.