Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. जुलाई खत्म होने वाली है इसके बावजूद कोलकाता समेत जिलों में बारिश (Rain) काफी कम हुई है. हल्की बारिश होने के कारण कोलकाता वासियों का गर्मी से हाल बेहाल है. सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए है. मौसम विभाग की मानें तो आज कई जगहों पर बारिश की संभावना है और मौसम में बदलाव होने के आसार नजर आ रहे हैं.
पूरे सप्ताह राज्य के सभी जिलों में कमोबेश बारिश होगी
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार पूरे सप्ताह राज्य के सभी जिलों में कमोबेश बारिश होगी. जुलाई के अंत में गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवात बनने की संभावना है. कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तापमान थोड़ा बढ़ेगा. दक्षिण बंगाल में बारिश होने की संभावना है. उत्तर बंगाल के ऊपरी पांच जिलों में छिटपुट बारिश जारी रहेगी. शुक्रवार से उत्तर बंगाल के जिलों में फिर बारिश बढ़ेगी. बुधवार से शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश की संभावना है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
हुगली, बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. गुरुवार से बारिश की मात्रा बढ़ेगी. हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी बर्दवान और नादिया में भारी बारिश की संभावना है. हालांकि, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. कोलकाता में आज न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा. कल अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री था. वायु में जलवाष्प की मात्रा 70 से 95 प्रतिशत होती है. बारिश 37.9 मिमी हो चुकी है.
WB Assembly : ममता बनर्जी ने कहा, मैंने नीति आयोग की बैठक में भारत-भूटान नदी आयोग के गठन की ..