Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में लू चलने की चेतावनी मौसम विभाग देता आ रहा था लेकिन अब अलीपुर मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में लू को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार दोपहर जारी चेतावनी के मुताबिक रविवार तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में भीषण गर्मी जारी रहेगी. इसके अलावा छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन छह जिलों में रविवार तक भीषण गर्मी जारी रहेगी. ये छह जिले हैं पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, बीरभूम और पश्चिम बर्दवान. इसके अलावा कोलकाता, हुगली, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, नादिया, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया और पूर्वी बर्दवान के लिए भी गंभीर लू की चेतावनी जारी की गई है.
दक्षिण बंगाल में रविवार को अधिकतम तापमान हो सकता है 45 डिग्री से अधिक
आमतौर पर जब किसी क्षेत्र का तापमान सामान्य से साढ़े छह डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है तो भीषण लू की स्थिति पैदा हो जाती है. अगर तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस अधिक हो तो इसे भीषण लू कहा जाता है. रविवार तक पूरे दक्षिण बंगाल में तापमान सामान्य से कम से कम साढ़े चार डिग्री ऊपर रहेगा. दक्षिण बंगाल में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया. हालांकि, मौसम विभाग की चेतावनी में कहा गया है कि अधिकतम गर्मी का पारा 44 है और यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दक्षिण बंगाल में रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक हो सकता है.
बुधवार तक राज्य में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तक राज्य में लू की स्थिति में किसी बदलाव का कोई संकेत नहीं है. उन्होंने बुधवार तक पूरे दक्षिण बंगाल में लू की चेतावनी जारी की है. उत्तर 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली और नादिया में लू की चेतावनी जारी की गई है, लेकिन शेष 9 जिलों में भीषण लू जारी रहेगी.