Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में बारिश का आगमन हो चुका है.अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के कई स्थानों पर भारी बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की है. पूरे सप्ताह बारिश हो सकती है. हालांकि दक्षिण बंगाल के मुकाबले उत्तर बंगाल में ज्यादा बारिश होगी. वहीं दूसरी ओर आज शाम से कोलकाता समेत जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि एक चक्रवात इस समय बांग्लादेश के ऊपर है, जो समुद्र तल से 1.5 किमी से 7.6 किमी की ऊंचाई पर है.
चक्रवात के असर से बंगाल में भारी बारिश की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है. बुधवार को जलपाईगुड़ी और उत्तरी दिनाजपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, मालदा, दक्षिण दिनाजपुर और कूच बिहार में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक अगले रविवार तक उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी. वर्षा 7 से 20 सेमी तक हो सकती है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे की सुनवाई गुरुवार तक स्थगित
दक्षिण बंगाल के इन जिलों में बारिश की संभावना
दक्षिण बंगाल के पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा और पुरुलिया में एक या दो स्थानों पर बारिश का अनुमान है. जिले के बाकी हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है. गुरुवार को बर्दवान, मुर्शिदाबाद और बीरभूम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश के कारण उत्तर बंगाल में तीस्ता, जलढाका जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो सकता है. इससे कृषि को भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में प्रशासन को पहले से ही एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है.