Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में सप्ताहांत के दौरान गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो कुछ घंटों में कोलकाता समेत जिलों में तेज हवा के साथ बारिश (Rain) की संभावना जताई जा रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को कोलकाता में छिटपुट आंधी आ सकती है. सूची में हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा भी शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वी बर्दवान, पश्चिमी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में बुधवार से बारिश शुरू हो जाएगी.
उत्तर बंगाल में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
उत्तर बंगाल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. अगले कुछ दिनों में भी उत्तरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बारिश से उत्तर बंगाल में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. तीस्ता समेत कई नदियों का पानी खतरे के स्तर तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसे में अभी और बारिश हो सकती है. शुक्रवार तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में छिटपुट भारी बारिश जारी रहेगी.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे की सुनवाई गुरुवार तक स्थगित
कोलकाता का तापमान
उत्तरी दिनाजपुर में भी मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इसके अलावा बुधवार को दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भी बारिश होगी. इन तीन जिलों में सप्ताह के बाकी दिनों में मौसम की कोई चेतावनी नहीं है. सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक था. रविवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था.