लाइव अपडेट
ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल दौरा कल से, हाबरा में भी करेंगी प्रशासनिक बैठक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस सप्ताह उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी. तृणमूल सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर को जलपाईगुड़ी का दौरा करेंगी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात वह उत्तरकन्या में रुकेंगी. इसके बाद वह बुधवार को फुलबाड़ी जायेंगी. फुलबाड़ी के वीडियोकॉन मैदान में सरकारी कार्यक्रम है, जहां से मुख्यमंत्री आम लोगों को कई सरकारी सेवाएं समर्पित करेंगी.
शेख शाहजहां के करीबी जियाउद्दीन मोल्ला से निजाम पैलेस में सीबीआई ने की मैराथन पूछताछ
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली (Sandeshkhali) का बादशाह कहलाने वाला शेख शाहजहां के अत्यंत करीबी माने जानेवाले जियाउद्दीन मोल्ला से सोमवार को सीबीआई की टीम ने लंबी पूछताछ की. इसके पहले उसे नोटिस भेजकर सोमवार को निजाम पैलेस में स्थित सीबीआई दफ्तर में उसे बुलाया गया था. सीबीआई के समन पर जियाउद्दीन मोल्ला निजाम पैलेस पहुंचा. इस दौरान उसका वकील भी उसके साथ था. जियाउद्दीन ने कहा कि वह सीबीआई जांच में सहयोग करने वहां आये हैं.
लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ महुआ मोइत्रा की याचिका पर मई में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की उस याचिका पर मई में सुनवाई करेगा जिसमें उन्होंने लोकसभा से अपने निष्कासन को चुनौती दी है. उनकी याचिका न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आयी. महुआ मोइत्रा की ओर से पेश वकील ने कहा कि उनका इस मामले में लोकसभा महासचिव द्वारा दाखिल जवाबी हलफनामे पर प्रत्युत्तर दाखिल करने का इरादा नहीं है. पीठ ने कहा, ‘छह मई से शुरू होने वाले सप्ताह में एक गैर-विविध दिन की सूची बनाएं. याचिकाकर्ता (मोइत्रा) के वकील का कहना है कि उनका प्रत्युत्तर दाखिल करने का इरादा नहीं है.
बांग्लादेश सीमा पर बड़े पैमाने पर नशीला पदार्थ जब्त
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रटियर की टीम ने ड्रग्स की बड़ी तस्करी को विफल करते हुए भारत बांग्लादेश सीमा पर गांजा, फेंसेडिल व फिशपीन जब्त कर एक तस्कर को रंगेहाथ दबोचा. पकड़े गये आरोपी की पहचान ईमोन मंडल के रूप में हुई है. वह नदिया के जिले का निवासी है. उसके पास से जब्त ड्रग्स के प्रयासों को विफल कर 12 किलो गांजा, 605 फेंसेडिल की बोतलें व 08 फिशपीन पॉलीबैग और एक कंट्री बोट को जब्त किया. जब तस्कर इन सामान को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में थे, तभी इसे जब्त कर लिया गया. जब्त सामान की अनुमानित मूल्य 5 लाख 64 हजार 315 रुपये है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत
बांकुड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहला हादसा जिले के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर भलुईखुइयां नामक गांव के पास हुआ, जहां तन्मय भुईंया(32) नामक युवक की मौत हो गयी. वह गड़बेता थाना क्षेत्र का निवासी था. बताया गया है कि वह ओंदा थाना क्षेत्र के वन विभाग का बीट अफसर था, पुलिस ने बताया कि रात करीब 9:00 बजे सड़क पर उसे अचेत पड़ा देखा गया. नजदीकी विष्णुपुर अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी दुर्घटना सोमवार सुबह जिले के मेजिया थाना क्षेत्र के तारापुर के पास हुई, जहां बेकाबू ट्रक के धक्के से बुजुर्ग राहगीर की मौत हो गयी. उसकी शिनाख्त बादल नाथ (76) के तौर पर की गयी है. वह तारापुर गांव का निवासी था. घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर दी. बाद में वहां पहुंच कर पुलिस ने स्थिति सामान्य की.
सुप्रीम कोर्ट ने संदेशखाली मामले में हस्तक्षेप करने से किया इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी अधिकारियों पर हुए हमले से संबंधित संदेशखली (Sandeshkhali) मामले में सीबीआई जांच का निर्देश देने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. राज्य सरकार के आवेदन को सुप्रीम काेर्ट ने एक बार फिर खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी अधिकारियों पर हुए हमले से संबंधित संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच का निर्देश देने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर आज सुनवाई शुरू हुई थी. बंगाल सरकार के वकील ने मामले को अदालत में पेश किया. सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा कि शेख को इतने दिनों तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.
तृणमूल में टिकट न मिलने से दुःखी बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से तृणमूल के प्रत्याशी के रूप में अर्जुन सिंह (Arjun Singh) के नाम की घोषणा नहीं होने से नाराज सांसद श्री सिंह ने अपना रोष जाहिर किया. ब्रिगेड की सभा मंच में बैरकपुर से उम्मीदवार के लिए तृणमूल विधायक व राज्य के मंत्री पार्थ भौमिक के नाम की घोषणा करते हुए सांसद के चेहरे पर उदासी छा गयी. अर्जुन सिंह ने कहा है कि वह बैरकपुर से लड़ेंगे. पहले ही पार्टी को कहा था, लेकिन लंबे समय से टाल बहाना करके अंत में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. दुख नहीं है, लेकिन इस बात का दुख है कि पार्टी पहले कह देती तो ठीक होता. यह मेरे साथ विश्वासघात हुआ है.
शंकर अध्या के घर पहुंची ईडी, राशन घोटाले में शामिल होने का आरोप
संदेशखाली के बाद ईडी पर हमले की जांच के लिए सीबीआई (CBI) बनगांव गयी. सोमवार सुबह बड़ी संख्या में केंद्रीय बल, फोरेंसिक टीम के साथ सीबीआई अधिकारी बनगांव पहुंचे. राशन 'भ्रष्टाचार' मामले में गिरफ्तार बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या के घर पर ईडी के हमले की जांच के लिए सीबीआई गई है. गौरतलब है कि ईडी ने 5 जनवरी को शंकर के घर की तलाशी ली थी. उसी रात शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया और एक कार में ले जाया गया था. शंकर को ले जाते समय केंद्रीय एजेंसी को बाधाओं का सामना करना पड़ा था. शंकर आध्य के अनुयायियों ने विरोध किया. यह भी आरोप है कि ईडी की गाड़ी पर ईंटें फेंकी गईं. ईडी को जहां संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर के सामने हमले का सामना करना पड़ा, वहीं बनगांव में ऐसा नहीं हुआ.
लोकसभा चुनाव से पहले सायंतिका बनर्जी ने तृणमूल के सचिव पद से दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल नेत्री सह टॉलीवुड एक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी ने तृणमूल के सचिव पद से दिया इस्तीफा. लोकसभा उम्मीदवार सूची में नाम न होने से नाराजगी की अटकलें.